
एंडराॅयड फोन उपभोक्ताओं के लिए गूगल से बेहद ही अच्छी खबर आई है। ज्यादा से ज्यादा एप्लिकेशन के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए कंपनी ने प्ले स्टोर पर उपलब्ध एप्लिकेशन की न्यूनतम कीमत 10 रुपए तक कर दी है। अभी कुछ दिन पहले एप्पल ने भी यह घोषणा की थी कि आईट्यून स्टोर पर 10 रुपए में एप्लिकेशन उप्लब्ध होंगे।
गूगल ने यह जानकारी अपने ब्लाॅग पर दी है। कंपनी ने लिखा है कि ”भारत में अब गूूगल प्ले स्टोर से 10 रुपए में भी एप्लिकेशन की खरीदारी की जा सकती है। उपभोक्ताओं के लिए गूगल प्ले के एप्लिकेशंस और सस्ते कर दिए गए हैं। गूगल के लिए भारत एक ऐसा क्षेत्र है जहां विकास की असीम संभावनाएं हैं।”
कंपनी ने आगे लिखा है कि ‘भारत में एंडराॅयड फोन बेहद ही लोकप्रिय हो रहे हैं और इसके साथ ही एप्लिकेशन की मांग भी बढ़ रही है। ऐसे में हमारी कोशिश ज्यादा से ज्यादा नए उपभोक्ताओं तक अपनी पहुंच बनाने की है। एप्लिकेशन की मांग बढ़ेगी तो डेवलपर्स भी कीमत कम करेंगे और फिर ज्यादा से ज्यादा लोग एप्लिकेशन की खरीदारी कर सकेंगे।’
कुछ दिन पहले एप्पल ने भी यह घोषणा की थी कि भारत में आईट्यून स्टोर पर अब 10 रुपए में भी आईओएस डिवाइस के लिए एप्लिकेशन की खरीदारी की जा सकेगी। वहीं अब गूगल ने भी यह घोषणा कर दी है। एप्लिकेशन की कीमत कम होने से लोग वैध रूप एप्लिकेशन डाउनलोडिंग में इजाफा होगा। गौरतलब है कि गूगल प्ले स्टोर पर फरवरी 2015 तक 1.43 मिलियन से ज्यादा एप्लिकेशन उपलब्ध थे।