
चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी कूलपैड ने कुछ दिन पहले भारतीय बाजार में डैजेन 1 और डैजेन एक्स 7 हैंडसेट को लाॅन्च किया था। कूलपैड के ये दोनों फोन आॅनलाइन स्टोर स्नैपडील पर उपलब्ध हैं। अब कंपनी ने डैजेन सीरीज में ही एक नया फोन डैजेन नोट 3 को लाॅन्च करने की घोषणा की है। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 10,000 रुपए से कम होगी।
कूलपैड डैजेन नोट 3 में 5.5-इंच की स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1280×720 पिक्सल है। फोन मीडियाटेक चिपसेट पर उपलब्ध होगा और इसमें 64बिट्स का आॅक्टाकोर प्रोसेसर देखने को मिलेगा।
कूलपैड डैजेन नोट 3 की इंटरनल मैमोरी 16जीबी है और इसमें 2जीबी रैम मैमोरी दी गई है। इसके साथ ही कार्ड स्लाॅट भी है और माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से मैमोरी एक्सपेंड कर सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा है जबकि सेकेंडरी कैमरा 5-मेगापिक्सल का दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें डुअल सिम सपोर्ट है। इसके साथ ही डाटा के लिए 3जी और 4जी एलटीई सपोर्ट भी मिलेगा। कूलपैड डैजेन नोट 3 में वाईफाई और ब्लूटूथ सपोर्ट भी दिया गया है।
वहीं सबसे खास बात यह कही जा सकती है कि कम रेंज के इस फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी देखने को मिलेगा जो फिलहाल सिर्फ महंगे फोन में ही उपलब्ध है। भारतीय बाजार में यह फोन काला और सफेद सहित दो आकर्षक रंगों में उपलब्ध होगा। डैजेन नोट 3 को एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.0 लाॅलीपाॅप पर पेश किया जा सकता है।