Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

इंटेक्स ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन एक्वा क्यू8 और क्लाउड एस9, जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

$
0
0
Intex-cloud-s9-launched

इंटेक्स ने बजट स्मार्टफोन श्रेणी में दो नए स्मार्टफोन एक्वा क्यू8 और क्लाउड एस9 को लॉन्च किया है। जिनकी कीमत 4,200 रुपए और 6,499 रुपए है।


इंटेक्स ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में दो नए स्मार्टफोन एक्वा क्यू8 और क्लाउड एस9 को लॉन्च किया है। फिलहाल यह दोनों स्मार्टफोन कंपनी की आॅफिशियल साइट पर लिस्ट है। जहांं इटेक्स एक्वा क्यू8 की कीमत 4,200 रुपए और क्लाउड एस9 की कीमत 6,499 रुपए दी गई है। इंटेक्स एक्वा क्यू8 एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो पर आधारित है इसमें जीआईएफ इमेज की सुविधा दी गई है। जबकि क्लाउड एस9 में फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा के साथ ही 4जी वोएलटीई सपोर्ट दिया गया है। फिलहाल इन स्मार्टफोन की उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई किंतु उम्मीद है कि जल्द ही यह बाजार में उपलब्ध हो सकते हैं।

इंटेक्स एक्वा क्यू8 के स्पेसिफिकेशन
इंटेक्स एक्वा क्यू8 स्मार्टफोन में 4.5-इंच का एफडब्ल्यूवीजीए डिसप्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 480×854पिक्सल है। एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो आॅपरेटिंग सिस्टम पर आधारित यह स्मार्टफोन 1.2गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर स्प्रैडट्रम प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं। स्मार्टफोन का आकार 135.7×67.3×8.8एमएम और वजन 139 ग्राम है। फोटोग्राफी के लिए एक्वा क्यू8 स्मार्टफोन में 5-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है। जबकि वीडियो कॉलिंग के लिए वीजीए फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन के रीयर कैमरे में आॅटो फोकस और फ्लैश की सुविधा दी गई है। इसके अलावा अन्य कैमरा फीचर्स के तौर पर फेस ब्यूटी, पैनोरामा मोड, जीआईएफ और स्माइल शॉट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर एक्वा क्यू8 में 3जी, ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस और जीपीआरएस दिए गए हैं। वहीं पावर बैकअप के लिए 1,650एमएएच की बैटरी उपलब्ध है जो कि कंपनी की साइट पर दी गई जानकारी के अनुसार 300 घंटे का स्टैंडबाय टाइम और 10 घंटे का टॉकटाइम देने में सक्षम है। यह स्मार्टफोन सफेद, काले और कैंपेन तीन रंगों में उपलब्ध होगा।

aqua-q8-colors

इंटेक्स क्लाउड एस9 के स्पेसिफिकेशन
इंटेक्स क्लाउड एस9 में 5.5-इंच का एचडी डिसपले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 720×1280पिक्सल है। स्मार्टफोन की स्क्रीन सुरक्षा के लिए ड्रैगनट्रेल ग्लास से कोटेड है। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो पर आधारित है औश्र 1.3गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा उपभोक्ता माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए इंटेक्स एक्वा एस9 में फोटोग्राफी के लिए आॅटो फोकस और फ्लैश की सुविधा के साथ 8-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद हैं क्लाउड एस9 में कैमरा फीचर्स के तौर पर पैनोरामा मोड, फेस ब्यूटी, विक्टरी जेस्चर, स्माइल शॉट और वॉयस कैप्चर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 4जी एलटीई के साथ वोएलटीई सपोर्ट उपलब्ध है। जिसके माध्यम से उपभोक्ता इस स्मार्टफोन में रिलायंस द्वारा पेश किए गए जीयो आॅफर्स का लाभ उठा सकते हैं और एचडी वॉयस कॉलिंग की जा सकती है। अन्य कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, जीपीआरएस, एज और माइक्रो यूएसबी ​उपलब्ध हैं। वहीं पावर बैकअप के लिए क्लाउड एस9 स्मार्टफोन में 3,650एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि कंपनी के अनुसार 16 घंटे का टॉकटाइम और 200 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। इस स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। जो कि रीयर कैमरे के बिल्कुल नीचे स्थित है। यह स्मार्टफोन काले व ग्रे दो रंगों में उपलब्ध होगा। फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ लॉन्च हुआ इंटेक्स एक्वा एस2, कीमत: 4,490 रुपए, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles