Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

फेसबुक मैसेंजर पर उपलब्ध होगा डाटा सेविंग मोड

$
0
0
facebook-messenger

अब व्हाट्सएप की तरह ही फेसबुक मैसेंजर भी डाटा सेविंग मोड उपलब्ध होगा। जिसके माध्यम से उपभोक्ता सेलुलर डाटा पर सेट कर सकते हैं कि वह मीडिया डाउनलोड करना चाहते हैं या नहीं।


अक्सर मैसेंजर का उपयोग करते सयम आपका मोबाइल का डाटा अधिक खर्च हो जाता है। क्योंकि मैसेंजर पर कई लिंक, जीआईएफ, फोटो और वीडियो शेयर करते समय काफी डाटा उपयोग ​होता है। इस समस्या से समाधान के लिए फेसबुक अपने फेसबुक मैसेंजर के नए फीचर पर कार्य कर रही है। जिसमें उपभोक्ताओं को डाटा सेविंग मोड उपलब्ध होगा जिसे वह सुविधानुसार आॅफ और आॅन कर सकते हैं। फिलहाल कंपनी ने इस फीचर की टेस्टिंग के लिए इसका बीटा वर्जन पेश किया है जो कि केवल एंडरॉयड फोन उपभोक्ताओं के लिए ही उपलब्ध है। दी नेक्स्ट वेब की रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक मैसेंजर पर डाटा सेवर फीचर उपलब्ध होगा और उपभोक्ता उसके माध्यम से अपना डाटा सेव कर सकते हैं।

फेसबुक मैसेंजर का नया फीचर व्हाट्सएप के डाटा सेविंग मोड से मिलता जुलता है। इस फीचर की मदद से मैसेंजर पर किसी भी मीडिया कंटेंट को डाउनलोड करने के लिए उपयोग​कर्ता मैनुअली सेटिंग कर सकता है। यदि आप फेसबुक मैसेंजर पर कोई इमेज या वीडियो शेयर करते हैं तो वह आॅटोमेटिकली डाउलनोड हो जाती है जिसमें आपको फोन का डाटा खर्च होता है। ऐसे में नया फीचर आने के बाद आप मैसेंजर एप में जब आप सेलुलर डाटा का उपयोग कर रहे हों तो क्लिक टू डाउनलोड आॅप्शन को इनेबल कर दें। ताकि जब आपका डाटा सेव मोड आॅन हो तो आप जिस इमेज या वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं उसे एक—एक कर चयन करें और डाउनलोड करें। इससे आप अपना डाटा काफी सेव कर पाएंगे। वहीं आप सेलुलर डाटा पर कार्य करते समय डाटा सेवर मोड का उपयोग कर सकते हैं। वहीं वाई फाई और हॉटस्पॉट के दौरान आप डाटा सेवर सेटिंग का हटा सकते हैं जिसके बाद आपकी मीडिया फाइल वाई फाई या हॉट स्पॉट के डाटा पर डाउनलोड होगी और आप अपने मोबाइल का डाटा बचा पाएंगे। व्हाट्सएप में उपयोग करें स्नैपचैट की तरह इमेज पर डूडल फीचर

फेसबुक मैसेंजर का डाटा सेव मोड काफी हद तक व्हाट्सएप से मिलता-जुलता है। व्हाट्सएप में उपभोक्ता डाटा सेविंग मोड में मैनुअली सेटिंग कर सकते हैं कि मीडिया फाइल को डाउनलोड को सेलुलर डाटा पर डाउनलोड करना है या फिर वाई फाई पर। इस फीचर के द्वारा उपभोक्ता अपना काफी डाटा सेव कर सकते हैं।

फेसबुक ने उपभोक्ताओं को फेसबुक का लाइट वर्जन उपलब्ध कराया है। एंडरॉयड फोन उपभोक्ता के लिए लॉन्च किए गए फेसबुक लाइट वर्जन का साइज केवल 500केबी ​है। यह कम बजट के स्मार्टफोन और धीमे नेटवर्क जैसे 2जी पर भी कार्य करने में सक्षम है। वहीं कंपनी ने इसी साल मार्च में यह घोषणा की थी कि फेसबुक लाइट वर्जन के मासिक एक्टिव उपभोक्ताओं की संख्या 100 मिलियन हो गई है।

वहीं कंपनी द्वारा टेस्टिंग के लिए पेश किए गए मैंसेंजर के नए फीचर डाटा सेव मोड को इसी महीने पोलेंड में टेस्टिंग के लिए मुहैया कराया गया है। जिसमें उपभोक्ताओं को कुछ नए टूल्स जैसे मैसेंजर में क्लिक और अपलोड फोटो की सुविधा दी गई है।

कुछ हफ्ते पहले ही फेसबुक ने मैंसेंजर एप के लिए सीक्रेट कनवर्सेशन फीचर का रोल आउट ​शुरू किया है। जो कि स्नैपचैट के फीचर से काफी मिलता-जुलता है। नए सीक्रेट कनवर्सेशन फीचर में उपभोक्ता अपनी रेगुलर चैट को छिपा सकते हैं। इसमें उपभोक्ताओं को मैसेज सेंड के दौरान एंड टू एंड इनक्रिप्टेड की सुविधा प्राप्त होगी। जिसका मतलब है कि उस चैट को केवल मैसेज भेजने वाला और प्राप्तकर्ता ही देख व पढ़ सकते हैं। यह चैट बिल्कुल सुरक्षित होगी।

इसके अलावा फेसबुक मैसेंजर में पिछले महीने ही एक और नया फीचर इंस्टेंट वीडियो को रोल आउट किया गया था। यह फीचर भी स्नैपचैट के इंस्टेंट वीडियो एप के समान ही है। इस फीचर में आप वीडियो आईकॉन पर क्लिक कर लाइव वीडियो सेंड कर सकते हैं। यह फीचर चैट स्क्रीन पर दाईं ओर उपर स्थित है। जल्दी खत्म हो रहा है मोबाइल डाटा, तो अपनाएं ये तरीके


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles