Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

एयरटेल ने पेश​ किया मायएयरटेल एप का नया अपडेट

$
0
0

एयरटेल ने अपने मोबाइल एप मायएयरटेल एप का नया वर्जन लॉन्च किया है। इस नए अपडेट में एयरटेल उपभोक्ताओं को कई नए फीचर्स प्राप्त होंगे जिसमें 50 मिनट की मुफ्त कॉल भी शामिल है।


भारत की लोकप्रिय दूरसंचार कंपनी एयरटेल ने अपने मोबइल एप मायएयरटेल एप का नया वर्जन पेश किया है। इस नए वर्जन में कपंनी ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए कई नए फीचर्स का इस्तेमाल किया है। मायएयरटेल एप के अपडेट वर्जन के माध्यम से उपभोक्ता डिट्टो टीव, हाइक मैसेंजर, विंक म्यूजिक, विंक मूवी और एयरटेल मनी जैसे एप्स को सीधे एक्सेस कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको नए अपडेट में एयरटेल डायलर और एयरटेल क्लाउड फीचर्स को भी शामिल किया गया है। आइए जानते हैं जानते हैं मायएयरटेल एप के नए अपडेट में उपलब्ध होने वाली सुविधाओं के बारे में।

कंपनी द्वारा मायएयरटेल एप में दो नए फीचर्स एयरटेल क्लाउड और एयरटेल डायलर को पेश किया गया है। एयरटेल क्लाउड में उपभोक्ताओं को 2जीबी मुफ्त क्लाउड स्टोरेज और बैकअप की सुविधा प्राप्त होगी। इसमें आपको डाटा अपलोड करने के लिए अलग से किसी प्रकार के भुगतान की आवश्यकता नहीं है। फिलहाल ओवरनाइट बैकअप की यह सुविधा केवल प्रीपेड उपभोक्ताओं के​ लिए ही उपलब्ध है। किंतु अब जल्द ही इसका लाभ पोस्टपेड उपभोक्ता भी उठा पाएंगे। जिसके बाद उपभोक्ता एयरटेल क्लाउड का इस्तेमाल कर ऑडियो, वीडियो, फोटो, डॉक्यूमेंट, कॉन्टेक्ट, कॉल हिस्ट्री और अन्य डॉक्यूमेंट्स का बैकअप बना कर सेव रख सकते हैं।

वहीं कंपनी द्वारा पेश किए एयरटेल डायलर में उपभोक्ताओं को 50 मिनट की मुफ्त कॉल प्राप्त होगी। किंतु यह 50 मिनट केवल एयरटेल टू एयरटेल कॉलिंग पर भी उपलब्ध होंगे। अन्य किसी टेलीकॉम आॅपरेटर के नंबर पर कॉल करने पर यह सुविधा प्राप्त नहीं होगी।

जिन उपभोक्ताओं के स्मार्टफोन में मायएयरटेल एप पहले से उपलब्ध है वह उसे अपडेट कर नए फीचर्स का लाभ उठा सकते हैं। वहीं नए उपभोक्ता मायएयरटेल एप को डाउनलोड कर सकते हैं। यह एप एंडरॉयड और आईओएस दोनों उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है। जिसे गूगल प्ले स्टोर और एप स्टोर से मुफ्त डाउनलोड किया जा सकता है।

एयरटेल के मायएयरटेल एप की मदद से उपभोक्ता एक ही जगह से अपने सभी एयरटेल अकाउंट को आसानी से मैनेज कर सकते हैं। इसमें प्रीपेड, पोस्टपेड, ब्रॉडबैंड और डिजिटल टीवी शामिल हैं। रिलायंस जीयो का प्रभाव: एयरटेल ने लॉन्च किया नया डाटा प्लान जिसमें मिलेगा 50 रुपए में 1जीबी डाटा

गौरतलब है​ ​कि कुछ समय पहले रिलायंस जीयो द्वारा मायजीयो एप को लॉन्च किया गया था। जिसमें उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए जीयो सिनेा, जीयो म्यूजिक और जीयो टीवी जैसे कई खास एप्स को शामिल किया गया था।

कुछ समय पहले ही एयरटेल ने अपने उपभोक्ताओं के लिए अंतर्राष्ट्रीय रोमिंग को मुफ्त करने की घोषणा की है। जिसके बाद एयरटेल उपभोक्ता को विदेश यात्रा पर जाते समय अपने अंतर्राष्ट्रीय रोमिंग पर अधिक बिल की चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। एयरटेल ने विदेश यात्रा के दौरान अपने प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहकों की सुविधा के लिए विभिन्न पैक्स लॉन्च किए हैं। अमेरिका, कनाडा के लिए 30 दिनों की अवधि वाले 4,999 रुपये के पैक में तीन जीबी डाटा, असीमित इंकमिंग कॉल्स, भारत में 400 मिनट की कॉल्स और असीमित टेक्स्ट की सुविधा मिलेगी। एयरटेल देगा अंतर्राष्ट्रीय रोमिंग पर इनकमिंग कॉल मुफ्त


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles