Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

दुनिया भर में पीसी की बिक्री में गिरावट जारी

$
0
0
computer

एक रिपोर्ट के अनुसार पूरी दुनिया में पीसी की बिक्री में लगातार गिरावट हो रही है। इस साल 5.7 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई।


जहां तकनीक के क्षेत्र में आए दिन नए गैजेट दस्तक दे रहे हैं वहीं पीसी की उपयोगिता लगातार घटती जा रही। बाजार में आजकल कल कई ऐसे स्मार्टफोन और टैबलेट उपलब्ध हैं जिनका उपयोग आप कंप्यूटर की तौर पर कर सकते हैं। ऐसे में साधारणत: पीसी की आवश्कयता कम हो जाती है। शायद यही कारण है कि उपभोक्ताओं का क्रेज स्मार्टफोन, टैबलेट और फैबलेट की ओर अधिक बढ़ रहा है और पीसी की खरीदारी कम हो रही है। वहीं अब सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में दुनिया भर में पीसी की बिक्री में सालाना आधार पर 5.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 6.89 करोड़ रही। मार्केट रिसर्च कंपनी गार्टनर ने बुधवार को यह जानकारी दी।

गार्टनर के प्रधान विश्लेषक मिकाको कितागावा ने बताया, “दो महत्वपूर्ण बुनियादी मुद्दे हैं जिसका पीसी बाजार के परिणाम पर असर पड़ा है। पहला कंज्यूमर डिवाइसों में अत्यधिक बढ़ोतरी के कारण पीसी का जीवनकाल बढ़ गया है और दूसरा उभरते बाजारों में पीसी की मांग कमजोर है।”

कितागावा का कहना है कि उभरते बाजारों में ग्राहक स्मार्टफोन और फैबलेट से ही पीसी की जरूरत पूरी कर लेते हैं और इसके लिए अलग से एक डिवाइस रखने की उन्हें जरूरत नहीं पड़ती। लेनोवो पीसी मार्केट में नंबर वन की पोजिशन पर बरकरार है और उसकी बाजार हिस्सेदारी 20.9 फीसदी है। एचपी दूसरे नंबर पर है और उसकी बाजार हिस्सेदारी 20.4 फीसदी है। डेल तीसरे स्थान पर है और उसकी बाजार हिस्सेदारी 14.7 फीसदी तथा असूस चौथे पर है और उसकी बाजार हिस्सेदारी 7.8 फीसदी है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि एपल 7.2 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ चौथे नंबर पर है। असूस ने गेमिंग के लिए लॉन्च किए नए लैपटॉप

गौरतलब है कि बाजार में कम कीमत में ऐसे कई स्मार्टफोन उपलब्ध हैं जिनका उपयोग आप अपने पर्सनल व आॅफिशियल दोनों कार्यो को करने के लिए कर सकते हैं। अक्सर बड़ी स्क्रीन वाले डिवाइस पर काम करना होता है और बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्टफोन कम कीमत में भी बाजार में उपलब्ध है। वहीं स्मार्टफोन पर कभी भी कहीं भी कार्य करना आसान होता है जो कि पीसी पर संभव नहीं है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles