
कुछ सप्ताह पहले यह खबर दी गई थी कि सैमसंग अगस्त के दूसरे सप्ताह में एक इवेंट का आयोजन कर सकता है जहां सैमसंग गैलेक्सी नोट 5 का प्रदर्शन किया जाएगा। यह खबर लगभग पक्की हो गई है। सैमसंग 13 अगस्त को न्यूयाॅर्क में एक इवेंट का आयोजन कर रहा है और आशा है कि इस दिन नया नोट लॉन्च किया जाएगा।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 5 के साथ कंपनी अपने फ्लैगशिप सीरीज गैलेक्सी एस में भी एक नया डिवाइस लाॅन्च कर सकती है। हाल में कुछ लीक के दौरान सैमसंग गैलेक्सी एस6 ऐज+ के लाॅन्च होने की भी खबरें आई हैं। यह सैमसंग गैलेक्सी एस6 ऐज का अपग्रेड संस्करण है और बड़ी स्क्रीन के साथ लाॅन्च किया जा सकता है।
जहां तक सैमसंग गैलेक्सी नोट 5 के स्पेसिफिकेशन की बात है तो इसे स्लीम मैटल बाॅडी के साथ लाॅन्च किया जा सकता है। फोन में 5.7—इंच की क्यूएचडी सुपर एमोलेड स्क्रीन होने की संभावना है और 4जीबी रैम मैमोरी देखने को मिल सकती है। पावर बैकअप के लिए इसमें 3,220 एमएएच की बैटरी होने की उम्मीद है। इसके साथ ही 128जीबी तक मैमोरी कार्ड सपोर्ट हो सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी एस6 ऐज+ को क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 808 चिपसेट पर पेश किया जा सकता है। वहीं इसमें 4जीबी रैम मैमोरी होने की संभावना है। पावर पैकअप के लिए फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी होने की उम्मीद है। सैमसंग गैलेक्सी एस6 ऐज+ में भी आपको 5.7-इंच का डिसप्ले देखने को मिल सकता है। इसके अलावा इस फैबलेट में 16-मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा देखा जा सकता है। फोन की इंटरनल मैमोरी 32जीबी की हो सकती है और यह एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लाॅलीपाॅप आधारित हो सकता है।