
एंडराॅयड फोन उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर यह है कि व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने के लिए उन्हें अब लंबी-चैड़ी टाइपिंग प्रक्रिया अपनाने की जरूरत नहीं है। बल्कि गूगल का वर्चुअल असिस्टेंट गूगल नाउ उनके लिए यह कार्य एक बोली पर करेगा।
गूगल, अपने वाॅयस असिस्टेंड गूगल नाउ के लिए एक अपडेट लाने वाला है जिसमें यह थर्ड पार्टी एप्लिकेशन के साथ कार्य करने में सक्षम होगा। इस बारे में गूगल ने अपने ब्लाॅग पर विस्तृत जानकारी दी है।
गूगल नाउ का यह फीचर फिलहाल क्विक ईमेल, हैंग आउट और टेक्स्ट मैसेजिंग सेवा के साथ कार्य करने में सक्षम है लेकिन नए अपडेट में इसे ज्यादा अडवांस बनाने की कोशिश की गई है जिससे कि यह थर्ड पार्टी मैसेजिंग एप्लिकेशन, जैसे- व्हाट्सएप, लाइन और टेलीग्राम इत्यादि के साथ कार्य करने में सक्षम होगा।
गूगल नाउ से व्हाट्सएप मैसेज भेजने के लिए
स्टेप 1: सबसे पहले ‘ओके गूगल’ बोलना है।
स्टेप 2: गूगल नाउ एक्टिव होते ही, सेंट व्हाट्सएप मैसेज बोलकर अपने फोन काॅन्टैक्ट में उपलब्ध उस व्यक्ति का नाम बोलना है जिसे मैसेज भेजना चाहते हैं।
स्टेप 3: अब आपको मैसेज बोलना है जो भेजना चाहते हैं।
यदि आप चाहें तो इस पूरी प्रक्रिया को एक बार में बोल सकते हैं और आपका मैसेज चला जाएगा।
मैसेजिंग सेवा को आसान बनाने के लिए गूगल द्वारा इस तरह की कोशिश की जा रही है। एडंराॅयड फोन पर यह सेवा फिलहाल इंग्लिश में उपलब्ध होगी लेकिन कंपनी का कहना है कि जल्द ही इस सेवा से अन्य भाषाओं को जोड़ा जाएगा। हालांकि उपयोग के समय ध्यान रहे कि यह सेवा सभी एप्लिकेशन के नए संस्करण के साथ ही कार्य करेगा।