
मोटोरोला आज भारत में अपने नए स्मार्टफोन मोटो जेड और मोटो जेड प्ले लॉन्च करने जा रही है। आइए लॉन्च से पहले जानते हैं इन स्मार्टफोन में उपयोग होने वाले स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में।
मोटोरोला आज भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन मोटो जेड और मोटो जेड प्ले को मोटो मोड लॉन्च करने वाली है। यह स्मार्टफोन आज दिल्ली में दोपहर 12 बजे आयोजित एक इवेंट के दौरान लॉन्च होंगे। जिसके लॉन्च का लाइव स्ट्रीम उपभोक्ता आॅफिशियल यूट्यूब चैनल के माध्यम से देख सकते है। मोटोरोला ने ने इसी साल लेनोवो टेक वर्ल्ड 2016 इवेंट में मोटो जेड स्मार्टफोन का प्रदर्शन किया था। वहीं अब यह स्मार्टफोन भारत में दस्तक देने को तैयार है। लॉन्च से पहले जानते हैं मोटो जेड जेड और मोटो जेड प्ले के बारे में सब-कुछ।
मोटो जेड और मोटो जेड प्ले स्मार्टफोन में कंपनी द्वारा मोटो मोड का उपयोग किया गया है। जिसके माध्यम से अधिक फंक्शन इस्तेमाल किया जा सकते हैं। मौटो मोड में बैटरी पैक्स, जेबीएल स्पीकर के साथ साउंडबूस्ट और इंस्टाशेयर मोड शामिल हैं। वहीं हैसलब्लेड ट्रू ज़ूम भी उपयोग किया गया है। हैसलब्लेड ट्रू ज़ूम मॉड के माध्यम से उपभोक्ता आसानी से एक्सेसरीज को स्मार्टफोन से अटैच कर उसके कैमरे की क्षमता को और बढ़ा सकते हैं। इसमें 13-मेगापिक्सल सेंसर, 10एक्स आॅप्टिकल जूम, जेनन फ्लैश इमेज का आॅटो बैकअप और रॉ फॉरमेट में शूट करने की क्षमता शामिल है। मोटो जेड प्ले में 3,150एमएएच की बैटरी है जो कि कंपनी के अनुसार 50 घंटे का कुल बैकअप देने में सक्षम है। साथ ही इसमें मोटोरोला की फास्ट चार्जिंग तकनीक टर्बो भी मौजूद है जो कि केवल 15 मिनट चार्ज होने पर 9 घंटे तक कार्य करने में सक्षम है।
मोटो जेड के स्पेसिफिकेशन
मोटो जेड में 5.5-इंच का क्यूएचडी एमोलेड डिसप्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 2560×1440पिक्सल है। यह स्मार्टफोन 2.2गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें 4जीबी रैम दी गई है। वहीं यह स्मार्टफोन 32जीबी और 64जीबी स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध हो सकता है। एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए आॅप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन और डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 4जी एलटीई सपोर्ट के साथ ही ब्लूटूथ, वाईफाई, एनएफसी और यूएसबी टाइप सी पोर्ट मौजूद हैं। पवार बैकअप के लिए टर्बो चार्जिंग सपोर्ट के साथ 2,6000एमएएच की बैटरी होगी। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड मार्शमेलो पर आधारित होगा। नूबिया जेड11 मिनी स्मार्टफोन भारत में इस महीने होगा लॉन्च, कीमत होगी 15,000 रुपए से कम, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
मोटो जेड प्ले के स्पेसिफिकेशन
मोटो जेड के लॉन्च के साथ ही उम्मीद है कि कंपनी ने हाल ही आईएफए 2016 में प्रदर्शित किए गए मोटो जेड प्ले स्मार्टफोन को भी भारत में लॉन्च कर सकती है। इसकी खासियत इसमें उपयोग की गई बैटरी है। इसमें 3,150एमएएच की बैटरी दी गई है। जो कि मिक्स्ड उपयोग में 50 घंटे का बैकअप देने में सक्षम है। वहीं इसमें भी टर्बो चार्जिंग तकनीक टर्बो पावर का उपयोग किया गया है जो कि 15 मिनट में चार्ज होकर 9 घंटे का बैकअप देने में सक्षम है। मोटो जेड प्ले में 5.5-इंच का फुल एचडी एमोलेड डिसप्ले है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1080पिक्सल है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर पर कार्य करता है। मोटो जेड प्ले में 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी है। वहीं फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में 16-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है जिसमें लेजर आॅटोफोकस की सुविधा उपलब्ध है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। शाओमी रेडमी 3एस प्लस भारत में आॅफलाइल स्टोर्स पर उपलब्ध होने वाला पहला स्मार्टफोन, कीमत: 9,499 रुपए