Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करेगा व्हाट्सएप

$
0
0
whatsapp-logo

दिल्ली उच्च न्यायालय ने व्हाट्सएप को यूजर्स का डाटा इकट्ठा कर फेसबुक पर शेयर न करने का आदेश दिया है।


मोबाइल मैसेजिंग सर्विस व्हाट्सएप ने मीडिया में आई खबरों को खारिज करते हुए कहा है कि वह अपनी मूल कंपनी फेसबुक के साथ 25 सितंबर तक इकट्ठा किए गए डाटा को साझा नहीं करने के दिल्ली उच्च न्याायलय के फैसले का पालन करेगा। व्हाट्सएप के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, “व्हाट्सएप दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करेगा। हमारी योजना निजता की नीति के साथ आगे बढ़ने की है। उपयोगकर्ताओं के विकल्प व सहमति पर न्यायालय का जोर उत्साहवर्धक है।”

इससे पहले खबर आई थी कि व्हाट्सएप अपनी मूल कंपनी फेसबुक के साथ 25 सितंबर तक इकट्ठा किए गए डेटा को साझा नहीं करने के दिल्ली उच्च न्याायलय के फैसले को नहीं मान रहा। मैशाबले वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले के बाद व्हाट्सएप की शर्तो और गोपनीयता नीति में कोई बदलाव नहीं किया गया है। व्हाट्सएप की प्रवक्ता एने येह द्वारा गुरुवार को दिए गए एक बयान के हवाले से बताया गया, इस फैसले से नीति और शतोर्ं तथा पहले से बनाई गई योजना पर कोई असर नहीं है।

इससे पहले मुख्य न्यायाधीश जी.रोहिणी और न्यायाधीश संगीता धींगड़ा सहगल ने 23 सितंबर को कहा था कि व्हाट्सएप अपनी पुरानी नीति के तहत 25 सितंबर 2016 तक इकट्ठा किए गए आंकड़ों को अपनी मूल कंपनी फेसबुक समेत किसी से भी साथ साझा नहीं करेगी। अदालत ने कहा कि व्हाट्सएप को उन प्रयोक्ताओं के सभी आंकड़ों को डिलीट करना होगा, जो उसकी नई नीति से सहमत नहीं है और अपना एकाउंट बंद करना चाहते हैं। अदालत ने यह भी कहा कि व्हाट्सएप को नई नीति लागू करने के बाद पुरानी नीति के तहत 25 सिंतबर तक इकट्ठा किए गए सभी प्रयोक्ताओं के आंकड़ों को नष्ट करना होगा। जानें कैसे करें व्हाट्सएप ग्रुप चैट में किसी दोस्त को टैग

पिछले दिनों व्हाट्सएप ने जानकारी दी थी कि वह अपने उपभोक्ताओं का निजी डाटा अपनी पैरेंटियल कंपनी फेसबुक के साथ शेयर करेगी। जिसके बाद उपभोक्ताओं के मन अपने निजी डाटा की सुरक्षा को लेकर कई सवाल थे। व्हाट्सएप के इस फैसले के बाद दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। इस याचिका में व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को भी चुनौती दी गई है।

जानें क्या थी व्हाट्सएप की प्राइवेसी पॉलिसी
व्हाट्सएप ने कुछ समय अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव किया था। जिसके बाद नई प्राइवेसी पॉलिसी में कंपनी ने उपभोक्ताओं का डाटा सोशल साइट फेसबुक को मुहैया कराने की बात कही थी। साथ ही यह भी कहा था कि व्हाट्सएप यूजर्स फेसबुक के माध्यम से अधिक टारगेट विज्ञापन प्राप्त कर सकेंगे। लेकिन उस दौरान कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं ​दी थी कि नई प्राइवेसी पॉलिसी के तहत व्हाट्सएप यूजर्स का डाटा फेसबुक पर शेयर करने के दौरान उनका मोबाइल नंबर भी शेयर किया जाएगा या नहीं। यह यूजर्स के लिए डाटा की सुरक्षा से जुड़ा बेहद ही चिंता का विषय था। आईओएस 10 फीचर्स के साथ अपडेट हुआ व्हाट्सएप

वहीं व्हाट्सएप ने लिए पॉलिसी में बदलाव के बाद यह भी जानकारी दी कि पॉलिसी में बदलाव यूजर्स पर निर्भर करेगा। इसके लिए कंपनी ने यूजर्स की रजामंदी के लिए उन्हें इसके लिए एक नोटिफिकेशन भेजना शुरू कर दिया था। जिसमें व्हाट्सएप अपने यूजर्स को एक समय सीमा के भीतर यह विकल्प देगा कि वह अपने डाटा फेसबुक के साथ शेयर करना चाहते हैं या नहीं।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles