
अभी तक सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 के फटने की खबरें सामने आ रही थीं और वहीं अब एप्पल आईफोन 7 में आग लगने की खबर सामने आई है।
अभी तक सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 में बैटरी की समस्या के कारण इसके फटने की खबरें चर्चा में है। जिसके बाद कंपनी इसे एक्सचेंज कर सेफ डिवाइस के रूप में नया सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 उपभोक्ताओं को मुहैया करा रही है। किंतु हाल ही में सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 के सेफी वेरियंट में विस्फोट की खबर सामने आई। वहीं अब एक रिपोर्ट के अनुसार एप्पल द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए फ्लैगशिप स्मार्टफोन आईफोन 7 में आग लगने की खबर सामने आई है। रेडिट उपभोक्ता द्वारा आईफोन 7 में लगी आग की फोटो को शेयर किया गया है।
रेडिट उपभोक्ता क्रूपदस्नूप ने मैटे ब्लैक रंग के आईफोन 7 की जली हुई एक फोटो को शेयर किया है। उपभोक्ता के अनुसार आईफोन 7 के फटने के पीछे का कारण सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 की तरह बैटरी समस्या नहीं है। इमेज को पोस्ट करते हुए उपभोक्ता ने आईफोन 7 के साथ इसके बॉक्स भी दिखाया है जो कि जला हुआ है। जब उपभोक्ता ने डिलिवर किया हुआ आईफोन 7 रिसीव किया तो वह जला हुआ पाया। रेडिट पर फोन उपभोक्ता द्वारा की गई जानकारी के अनुसार फैक्ट्री और डिलीवरी के दौरान ही कुछ हुआ है।
वहीं इस घटना की पूरी जानकारी अभी तक उपलब्ध नहीं हुई है। एप्पल द्वारा इस बारे में कुछ नहीं कहा गया। यह बिल्कुल अलग तरह की घटना है। अभी तक जिस उपभोक्ता के आईफोन 7 के साथ यह घटना हुई है उसने इसके बारे में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। इसलिए अभी इस स्मार्टफोन को किसी प्रकार का दोष नहीं दिया जा सकता। कैसे पता करें आपका सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 एक्सचेंज होगा या नहीं
गौरतलब है कि हाल ही में सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 में कई यूजर्स द्वारा विस्फोट की जानकारी दी गई। वहीं कंपनी ने उपभोक्ताओं की सुरक्षा को ध्यान में रखकर इसे एक्सचेंज करना शुरू कर दिया है। किंतु वाबजूद इसके सेफ डिवाइस में हाल ही में चीन के उपभोक्ता द्वारा विस्फोट की जानकारी दी गई। वहीं कंपनी ने भारतीय बाजार में अभी सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 के देरी से उपलब्ध होने की भी जानकारी दी है। इसके साथ ही आफिशियल साइट पर दी गई जानकारी के अनुसार देरी से उपलब्ध होने पर भारतीय उपभोक्ताओं को सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 के साथ गियर हेडसेट मुफ्त मुहैया कराया जाएगा। ‘सेफ’ सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 में चाइना में हुआ विस्फोट
वहीं एप्पल आईफोन 7 की बात करें तो यह डिवाइस भारतीय बाजार में आज से फ्लिपकार्ट पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हो गया है। कंपनी द्वारा इसे 7 अक्टूबर को आॅफिशियल तौर पर भारत में लॉन्च किया जाएगा। फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस की प्री-बुकिंग के समय ही उपभोक्ताओं को पेमेंट का भुगतान करना होगा। जो कि फ्लिपकार्ट साइट पर दी गई है। आईफोन 7 के 32जीबी मॉडल की कीमत 60,000 रुपए, 128जीबी मॉडल की कीमत 70,000 रुपए और 256जीबी मॉडल की कीमत 80,000 रुपए है। वहीं आईफोन 7 प्लस के 32जीबी मॉडल की कीमत 72,000 रुपए, 128जीबी मॉडल की कीमत 82,00 रुपए और 256जीबी मॉडल की कीमत 92,000 रुपए दी गई है। यह दोनों ही डिवाइस जेट ब्लैक, ब्लैक, सिल्वर, गोल्ड और रोज गोल्ड वेरियंट में उपलब्ध हैं। एप्पल आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस फ्लिपकार्ट पर आज से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध, जानें इनके साथ मिलने वाले आॅफर्स के बारे में