Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

रिलायंस जीयो का जीयोफाई हॉटस्पॉट ओएलईडी डिसप्ले और 2,600एमएएच बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, कीमत:1,999 रुपए

$
0
0
new reliance jiofi oled

रिलायंस जीयो के नए जीयोवाई 4जी हॉटस्पॉट में ओएलईडी डिसप्ले के अलावा जीयोफाई 2 के मुकाबले बड़ी बैटरी दी गई है। इसकी कीमत 1,999 रुपए है।


हाल ही में रिलायंस डिजिटल ने कमर्शियल तौर पर रिलायंस जीयो को लॉन्च किया है। जिसके अंतर्गत कंपनी ने वेलकम भी पेश किया थ जो कि पहले ही उपलब्ध कराया जा चुका है। उपभोक्ता वेलकम आॅफर को रिलायंस डिजिटल और रिलायंस डिजिटल एक्सप्रेस मिनी स्टोर्स पर जाकर ले सकते हैं। वहीं रिलायंस जीयो सिम कार्ड फिलहाल उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा कंपनी द्वारा पेश किया गया नया जीयाफाई 4जी हॉटस्पॉट डिवाइस सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। इस डिवाइस में ओएलईडी डिसप्ले और बड़ी बैटरी का उपयोग किया गया है। फिलहाल यह कुछ चुनिंदा शहरों में ही सेल के लिए उपलब्ध हुआ है। नए जीयाफाई डिवाइस की कीमत भी 1,999 रुपए है जो कि पुराने जीयोफाई 2 की थी।

रिलायंस का नया जीयोफाई 4जी हॉटस्पॉट अभी रिलायंस जीयो वेबसाइट पर मौजूद नहीं है। किंतु ट्विटर अकाउंट पर एक उपभोक्ता IamRaghvendraS द्वारा इस डिवाइस के कुछ इमेज शेयर किए गए हैं जिनमें इसकी पैकिंग दिखाई गई है। यह डिवाइस एक सिलेंडरनुमा आकार के बॉक्स में उपलब्ध होगा। जिसके आकार को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह जीयोफाई 2 की तुलना में बड़े आकार का है। इस डिवाइस का फ्रंट पैनल भी दिखाया गया है जिसमें ओएलईडी डिसप्ले है। डिसप्ले में बैटरी परसेंटेड का आईकॉन बना हुआ है। इसके साथ ही डिसप्ले पर जीयो 4जी सिग्नल बार और वाईफाई सिग्नल बार भी देखे जा सकते हैं। नीचे की ओर एक छोटी सी स्ट्रीप दी गई है जो कि नोटिफिकेशन के लिए है। पिछले डिवाइस जीयोफाई 2 में ग्लोसी फिनिश का इस्तेमाल किया गया था जिसमें दो दिन उपयोग के बाद ही स्क्रैच दिखने लगे। किंतु नए जीयोफाई डिवाइस में मेटे फिनिश का उपयोग किया गया है जो कि डिवाइस को स्क्रैच से बचाता है। वहीं डिवाइस में पीछे की ओर डिजाइन इन इंडिया लिखा हुआ है।

new reliance jiofi box

जहां जीयोफाई 2 को 2,300एमएएच बैटरी के साथ पेश किया गया था वहीं नया जीयोफाई डिवाइस 2,600एमएएच बैटरी के साथ उपलब्ध है। जो कि कंपनी के अनुसार लगातार 5 घंटे तक कार्य करने में सक्षम है। इसके अलावा इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट ​भी दिया गया है जिसमें 32जीबी तक का अतिरिक्त डाटा स्टोर किया जा सकता है। वहीं नए जीयोफाई डिवाइस में एंडरॉयड स्मार्टफोन पर जीयोज्वाइन एप के माध्यम से एचडी वॉयस कॉलिंग भी की जा सकती है। जहां जीयोफाई 2 में एक समय में 31 डिवाइस को कनेक्ट करने की क्षमता थी वहीं नए जीयोफाई में केवल 10 डिवाइस को कनेक्ट कर वाईफाई उपयोग किया जा सकता है। रिलायंस जीयो फाइबर एफटीटीएच 1जीबीपीएस ब्रॉडबैंड टैरिफ प्लान की शुरूआती कीमत 500 रुपए

यदि आप नया जीयोफाई 4जी हॉटस्पॉट डिवाइस खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आप किसी भी रिलायंस डिजिटल या रिलायंस डिजिटल एक्सप्रेस मिनी स्टोर पर अपने डॉक्यूमेंट्स लेकर जा सकते हैं। इन डॉक्यूमेंट्स में पासपोर्ट साइज फोटो, एड्रेस प्रुफ जिसमें आधार कार्ड, पासपोर्ट शामिल है। इसके अलावा आईडी प्रुफ के तौर पर ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड या वोटर आईडी कार्ड ले सकते हैं। डॉक्यूमेंट्स जमा करने के बाद आपको एक सिम दी जाएगी। यह डिवाइस फिलहाल केवल कुछ चुनिंदा शहरों में ही उपलब्ध है। तो खरीदारी से पहले पता कर लें कि आपके शहर के रिलायंस स्टोर पर यह उपलब्ध है या नहीं। सिम कार्ड प्राप्त होने और वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद आपको एक एसएमएस प्राप्त होगा। इसके बाद आपको डाटा सर्विस एक्टिवेट करने के लिए 1800-890-1977 इस नंबर को डायल करना है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles