Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

6-इंच डिसप्ले और 5,000एमएएच बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी ए9 प्रो, कीमत: 32,490 रुपए, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

$
0
0
Samsung launches Galaxy A9 Pro in India.

सैमसंग ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन गैलेक्सी ए9 प्रो को लॉन्च किया है। जिसकी कीमत 32,490 रुपए है। यह स्मार्टफोन 26 सितंबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा।


सैमसंग ने गैलेसी ए सीरीज में नया स्मार्टफोन शामिल करते हुए ए9 प्रो को लॉन्च किया है। भारतीय बाजार में लॉन्च किए गए इस स्मार्टफोन की कीमत 32,490 रुपए है। गैलेक्सी ए9 प्रो स्मार्टफोन की खासियत इसमें उपयोग की गई 5,000एमएएच की बैटरी और 6-इंच का फुल एचडी एमोलेड डिसप्ले है। वहीं इस स्मार्टफोन को मेटल फ्रेम और ग्लास बॉडी डिजाइन के सा​थ पेश किया गया हे। इससे पहले कंपनी इस स्मार्टफोन को चाइना में लॉन्च कर चुकी है। भारतीय बाजार में सैमसंग गैलेक्सी ए9 प्रो 26 सितंबर से बि​क्री के लिए उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन काले, सफेद और गोल्ड वेरियंट में उपलब्ध होगा। सैमसंग द्वारा यूनिक व आकर्षक डिजाइन में पेश किया गया गैलेक्सी ए9 प्रो मेटल फ्रेम बौर ग्लास बॉडी से निर्मित है। जो कि दिखने में बिल्कुल लक्जरी लुक व अहसास देता है। इसमें दी गई 6-इंच की फुल एचडी एमोलेड स्क्रीन मल्टीमीडिया का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को शानदार अनुभव देने में सक्षम है। वहीं स्मार्टफोन की स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 4 से कोटेड है जो कि इसे स्क्रैच और धूल-मिट्टी से बचाती है।

सैमसंग गैलेक्सी ए9 प्रो के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 6-इंच का फुल एचडी सुपर एमोलेड ​स्क्रीन दी गई है। जिसका रेजल्यूशन 1080×1920पिक्सल है। फोन की स्क्रीन को धूल—मिट्टी और स्क्रैच से बचाव के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 से कोटेड किया गया है। एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो पर पेश​ किया गया यह स्मार्टफोन 64-बिट आॅक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें बेहतर ग्राफिक्स के लिए एड्रीनो 510 जीपीयू दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी ए9 प्रो में 4जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 256जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी ए9 प्रो के कैमरे पर नजर डालें तो इसमें 16-मेगापिक्सल का रीयर का 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। दोनों ही कैमरों में 1.9 अपार्चर दिया गया है। जिसके माध्यम से कम रोशनी की स्थिति में भी शानदार फोटोग्राफी की जा सकती है। वहीं अन्य कैमरा फीचर्स के तौर पर आॅप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन दिया गया है। वहीं कैमरे में क्विक लॉन्च फीचर दिया गया है जिसके द्वारा एक सेकेंड से भी कम समय में कैमरे को एक्सेस किया जा सकता है। इसके साथ ही फोन के सेल्फी कैमरे में वाइड सेल्फी मोड, सेल्फ-पोर्ट्रेट मोड, पाम सेल्फी मोड भी उपलब्ध हैं।

सैमसंग गैलेक्सी ए9 प्रो में 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि कंपनी के मुताबिक 22.5 घंटे का स्टैंडबाय टाइम, 32,5 घंटे का टॉकटाइम और 26 घंटे का प्लेबैक टाइम देने में सक्षम है। वहीं उपभोक्ता चाहें तो फास्ट चार्जिंग फीचर के द्वारा बैटरी क्षमता को बढ़ा भी सकते हैं। स्माटफोन की बैटरी को 160 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज और 30 मिनट में 32 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी ए9 प्रो में सिक्योरिटी के तौर पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी ए9 प्रो की कीमत व उपलब्धता
यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 26 सितंबर से लगभग सभी रिटेल स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। जहां इसकी कीमत 32,490 रुपए है। गैलेक्सी ए9 प्रो में काला, सफेद और गोल्ड तीन रंग उपलब्ध होंगे।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles