
लेईको ले प्रो 3 स्मार्टफोन के बारे में एक और नया खुलासा हुआ है जिसके अनुसार इस स्मार्टफोन की बैटरी आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस से बड़ी होगी।
काफी समय से चर्चा है कि लेईको अपने नए स्मार्टफोन ले प्रो 3 पर कार्य कर रही है। जिसे कंपनी जल्द ही लॉन्च कर सकती है। इस स्मार्टफोन के बारे में कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। जिनमें लेईको ले प्रो 3 की लॉन्च तिथि और स्पेसिफिकेशन की जानकारी शामिल है। हाल ही में हुए एक खुलासे के मुताबिक लेईको ले प्रो 3 इसी महीने 21 सितंबर को लॉन्च हो सकता है। वहीं इस स्मार्टफोन में 8जीबी रैम होने की खबर सामने आई है। इसके अलावा लेईको ले प्रो 3 के बारे में एक और नया खुलासा हुआ है जिसके मुताबिक कंपनी इस फोन में बड़ी बैटरी का उपयोग कर सकती है। लेईको प्रो 3 के नए टीजर में कंपनी ने फोन की बैटरी को दिखाया है। जिसमें लिखा हुआ है ‘बिगर देन बिगर’।
कंपनी द्वारा साइट पर किए गए खुलासे में कंपनी ने लेईको ले प्रो 3 की बैटरी को दिखाने की कोशिश की है और इसके साथ ही बैकग्राउंड में बैटरी का सेल भी दिया गया है। इस खुलासे से सामने आई तस्वीर में एक बैटरी को उपर से एप्पल के लोगो पर गिरते हुए और एप्पल से खून निकलते हुए दिखाया गया है। साथ ही कंपनी का कहना है कि इस स्मार्टफोन की बैटरी आईफोन 6एस के मुकाबले दो घंटे अधिक कार्य करेगी। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि लेईको ले प्रो 3 में उपयोग होने वाली बैटरी एप्पल के आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस से बड़ी होगी। साथ ही इसमें यह भी जानकारी दी गई है यह स्मार्टफोन 21 सितंबर को लॉन्च होगा।
लेईको ले प्रो 3 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
अब तक सामने आई जानकारियों के अनुसार लेईको ले प्रो 3 दो वेरियंट में लॉन्च हो सकता है। जिसमें एक वेरियंट 6जीबी रैम के साथ और दूसरा वेरियंट 8जीबी रैम के साथ उपलब्ध होगा। लेईको ले प्रो 3 केंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा जो क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर पर लॉन्च होगा। फिलहाल क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर पर केवल असूस जेनफोन 3 डिलक्स को पेश किया गया है। इसके अलावा उम्मीद है कि आने वाले दिनों में शाओमी मी नोट 2 प्रो, शाओमी मी 5एस, लेईको ले 2एस और शाओमी मी नोट 2 में यह प्रोसेसर उपलब्ध हो सकता है। क्वालकॉम का कहना है कि स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 820 की तुलना और बेहतर परफॉर्मेंस देने में सक्षम है। एप्पल आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस की भारतीय कीमत का खुलासा, 60,000 रुपए से होगी शुरूआत
इसके अलावा लेईको ले प्रो 3 में 256जीबी इंटरनल मैमोरी हो सकती है। पिछले दिनों सामने आई जानकारियों के अनुसार इसके 6जीबी रैम वेरियंट में 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले होगा। जो कि 2.5डी कर्व्ड होगा। जबकि 8जीबी रैम वाले वैरियंट में 5.7-इंच का 2के डिसप्ले हो सकता है। वहीं 6जीबबी रैम वाले डिवाइस में फोटोग्राफी के लिए 16-मेगापिक्सल रीयर और 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होगा। जबकि 8जीबी रैम वाले डिवाइस में 13-मेगापिक्सल रीयर और 16-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है।
प्राप्त जानकारियों के अनुसार लेईको ले प्रो के 6जीबी और 8जीबी वेरियंट में बैटरी में अंतर होगा। जहां 6जीबी वेरियंट में 4,070एमएएच की बैटरी होगी वहीं 8जीबी में 5,000एमएएच बैटरी हो सकती है। वहीं यदि आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस की बैटरी से इनकी तुलना करें तो नए आईफोन में 1,960एमएएच और 2,900एमएएच की बैटरी हैं। लेईको ले प्रो 3 में कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 4जी एलटीई, वोएलटीई, ब्लूटूथ और वाईफाई उपलब्ध होंगे। व्हाट्सएप यूजर्स का निजी डाटा फेसबुक पर नहीं होगा शेयर