
एप्पल ने हाल ही में आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस को लॉन्च किया है। दोनों ही डिवाइस 7 अक्टूबर को भारत में सेल के लिए उपलब्ध होंगे। वहीं भारत में लॉन्च से पहले एप्पल आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस सहित सभी एक्सेसरीज की कीमत का खुलासा हो गया है।
एप्पल द्वारा हाल ही में लॉन्च किए आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस में कुछ चुनिंदा देशों में कल से सेल के लिए उपलब्ध होंगे। किंतु भारतीय उपभोक्ताओं को इनके लिए 7 अक्टूबर तक का इंतजार करना होगा। भारतीय बाजार में दोनों नए आईफोन 7 अक्टूबर को लॉन्च होंगे। वहीं भारत में लॉन्च से पहले कंपनी ने इनकी कीमत के बारे में जानकारी दे दी है। जिसके अनुसार भारत में नए आईफोन की शुरूआती कीमत 60,000 रुपए होगी। लेकिन यह जानकारी नहीं दी गई कि यह कीमत किस स्टोरेज वेरियंट के लिए होगी। आइए जानते हैं कंपनी द्वारा आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस वेरियंट के साथ ही अन्य एक्सेसरीज के लिए जारी की गई आॅफिशियल प्राइस लिस्ट के बारे में।
एप्पल आईफोन 7 के 32जीबी वेरियंट की कीमत 60,000 रुपए है। जबकि 128जीबी वेरियंट 70,000 रुपए में और 256जीबी वेरियंट 80,000 रुपए में उपलब्ध होगा। वहीं आईफोन 7 प्लस की शुरूआती कीमत 72,000 रुपए है जो कि 32जीबी वेरियंट की है। आईफोन 7 प्लस का 128जीबी वेरियंट 82,000 रुपए और 256जीबी वेरियंट 92,000 रुपए में उपलब्ध होगा।
एप्पल के नए आईफोन में 3.5एमएम आॅडियो जैक नहीं दिया गया है। इसके बजाय कंपनी ने ईयरपॉड के साथ लाइटनिंग कनेक्टर और लाइटनिंग टू 3.5एमएम हेडफोन जैक एडॉप्टर बंडल में उपलब्ध कराया है। इन दोनों एक्सेसरीज को अलग से भी खरीदा जा सकता है। जिनकी कीमत 2,500 रुपए और 900 रुपए है। वहीं नए आईफोन के लिए अन्य एक्सेसरीज में लेदर और सिलिकॉन केस भी लॉन्च किए गए हैं जिनकी कीमत 2,900 रुपए हे और स्मार्ट बैटरी की कीमत 8,900 रुपए है। वहीं मेटेलिक फिनिश के साथ लाइटनिंग डॉक्स 3,700 रुपए में उपलब्ध होगा। इसके अलावा एप्पल द्वारा नए वायरलैस एयरपॉड भी लॉन्च किए गए थे जो कि अक्टूबर के अंत तक बाजार में सेल के लिए उपलब्ध होंगे। जिनकी कीमत 15,400 रुपए होगी। एप्पल आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
वहीं एप्पल ने पिछले साल लॉन्च किए गए आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस की कीमत में एक बार फिर कटौती की हे। साथ ही कंपनी ने इनका 16जीबी वेरियंट भी बंद करने की घोषणा की है। अब आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस केवल 32जीबी और 128जीबी वेरियंट में ही उपलब्ध होंगे। आईफोन 6एस की कीमत 50,000 रुपए और 60,000 रुपए है। जबकि आईफोन 6एस प्लस 60,000 रुपए और 70,000 रुपए में उपलब्ध होगा। इसके अलावा एप्पल का छोटी स्क्रीन वाला आईफोन एसई 16जीबी और 32जीबी वेरियंट के साथ 39,000 रुपए और 44,000 रुपए में उपलब्ध होगा।
एप्पल ने आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के लॉन्च इवेंट के दौरान एप्पल वॉच सीरीज 2 को भी पेश किया था। यह नई एप्पल वॉच भी 7 अक्टूबर को भारतीय बाजार में उपलब्ध होगी। इसके गोल्ड, रोज गोल्ड, स्पेस ग्रे एल्यूमिनियम और स्पेस ब्लैक स्टैनलैस स्टील वेरियंट की शुरूआती कीमत 32,990 रुपए होगी। जबकि सेरामिक एप्पल वॉच एडिशन 110,900 रुपए में उपलब्ध होगी। इसके साथ ही नाइक+ एप्पल वॉच सीरीज 2 वेरियंट के 38एमएम मॉडल की कीमत 32,900 रुपए और 42एमएम वेरियंट की कीमत 34,900 रुपए होगी।
आईफोन 7 में 4.7-इंच का रेटिना एचडी डिसप्ले दिया गया है। जबकि आईफोन 7 प्लस में 5.5-इंच का रेटिना डिसप्ले है। वहीं आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस में ए10 फ्यूजन प्रोसेसर पर कार्य करते हैं और यह ए9 प्रोसेसर से 40 प्रतिशत अधिक तीव्र है। वहीं इस बार नए आईफोन में पहले से बेहतर ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है।