Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

4जी वोएलटीई सपोर्ट के साथ वीडियोकॉन क्यूब 3 स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत: 8,490 रुपए, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

$
0
0
Videocon Cube3-launched

वीडियोकॉन ने नया स्मार्टफोन क्यूब 3 लॉन्च किया है। जिसमें 4जी वोएलटीई सपोर्ट दिया गया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 8,490 रुपए है।


वीडियोकॉन ने भारतीय बजार में नया स्मार्टफोन क्यूब 3 लॉन्च किया है। 4जी वोएलटीई सपोर्ट के साथ लॉन्च किए गए इस स्मार्टफोन की कीमत 8,490 रुपए है। वहीं इसकी खासियत है कि इसमें सुरक्षा के लिए पैनिक बटन की भी सुविधा दी गई है। गौरतलब है पैनिक बटन फीचर को भारत सरकार द्वारा प्रत्येक मोबाइल के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में उपभोक्ता रिलायंस जीयो प्रीव्यू सिम कार्ड का उपयोग कर सकते हैं जिसके माध्यम से रिलायंस जीयो द्वारा पेश किए जीयो आॅफर्स का लाभ उठाया जा सकता है। भारतीय बाजार में वीडियोकॉन क्यूब 3 आॅफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। वीडियोकॉन क्यूब 3 में 5-इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 720×1280 पिक्सल है। स्मार्टफोन का​ डिसप्ले 2.5डी कर्व्ड ग्लास और ड्रैगनट्रेल एक्स प्रोटेक्शन से लैस है।

एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो पर आधारित यह स्मार्टफोन 1.3गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर मीडियाटेक एमटी6735 प्रोसेसर पर कार्य करता है। वीडियो क्यूब 3 में 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी मौजूद है। जहां 64जीबी तक का एसडी का उपयोग कर सकते हैं। वीडियोकॉन क्यूब 3 में फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल ​का रीयर कैमरा है। जिसमें पीडीएएफ और डुअल एलईडी फ्लैश जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 4जी वोएलटीई के अलावा ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी दिए गए हैं। वहीं पावर बैकअप के लिए 3,000एमएएच की बैटरी उपलब्ध है।

वीडियोकॉन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार क्यूब 3 स्मार्टफोन में दिए गए पैनिक बटन का उपयोग किसी आपातकालीन स्थिति में किया जा सकता है। यह पैनिक बटन एसओएस-बी सेफ एप के साथ मौजूद है और किसी भी समस्या की स्थिति में केवल पावर बटन को दबाकर इमरजेंसी कॉन्टेक्ट पर मैसेज भेजा जा सकता है। इसके लिए उपभोक्ताओं को पहले से इमरजेंसी कॉन्टेक्ट सेव करने होंगे। इसके अलावा वीडियोकॉन क्यूब 3 में वॉक विथ मी और रीच आॅन टाइम जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। जिनका उपयोग उपभोक्ता स्मार्टफोन के स्टेटस बार में ही कर सकते हैं। जानें रिलायंस जीयो टैरिफ प्लान के बारे में, शुरूआती कीमत 19 रुपए

गौरतलब है कि हाल ही में रिलायंस ने अपना जीयो 4जी सर्विस को कमर्शियल तौर पर लॉन्च कर दिया है। जिसका उपयोग लगभग सभी 4जी वोएलटीई सपोर्ट वाले स्मार्टफोन में कर सकते हैं। लगभग सभी फोन निर्माता कंपनियां अपने उन स्मार्टफोन की लिस्ट भी जारी कर चुकी हैं जिनमें रिलायंस जीयो 4जी सर्विस का लाभ उठाया जा सकता है। रिलायंस जीयो 4जी सर्विस के अंतर्गत कंपनी ने जीयो टैरिफ प्लान और वेलकम आॅफर पेश​ किया है। जिसके माध्यम से उपभोक्ता रिलायंस जीयो सिम में 90 दिनों तक अनलिमिटेड डाटा एक्सेस, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और अनलिमिटेड एसएमएस के अलावा जीयो एप्स को भी एक्सेस कर सकते हैं। बेहद ही किफायती और आकर्षक कीमत में जीयो टैरिफ प्लान को लॉन्च किया है जिसमें उपभोक्ता केवल 50 रुपए में 1जीबी डाटा का लाभ उठा सकते हैं। रिलायंस जीयो 4जी एलटीई और टैरिफ प्लान से जुड़ी 10 खास बातें, जिन्हें जानना है जरूरी


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Latest Images

Trending Articles



Latest Images