
लेनोवो ने भारतीय बाजार में बजट श्रेणी स्मार्टफोन में तीन नए स्मार्टफोन ए6600, ए6600 प्लस और ए7700 को लॉन्च किया है। जिनकी खासियत इनमें उपयोग किया गया वोएलटीई सपोर्ट है। जिसके माध्यम से उपभोक्ता रिलायंस जीयो आॅफर का लाभ उठा सकते हैं।
चाइना की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी ने वोएलटीई सपोर्ट के साथ तीन नए स्मार्टफोन ए6600, ए6600 प्लस और ए7700 को लॉन्च किया है। लेनोवो द्वारा जारी की गई प्रेस रीलीज के अनुसार फेस्टिवल सीजन को ध्यान में रखकर बजट श्रेणी में कंपनी ने नए विकल्प देने की कोशिश की है। लेनोवो के तीनों नए स्मार्टफोन में 4जी और वोएलटीई सपोर्ट दिया गया है। कंपनी पहले ही यह जानकारी दे चुकी है कि ए सीरीज स्मार्टफोन रिलायंस जीयो को सपोर्ट करने में सक्षम है। इसमें उपभोक्ता रिलायंस जीयो प्रीव्यू आॅफर का लाभ ले सकते हैं जो कि 90 दिन वैध है। लेनोवो ए सीरीज के इन नए स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत 6,999 रुपए है। आइए जानते हैं ए6600, ए6600 प्लस और ए7700 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में सब कुछ।
लेनोवो ए6600 और ए6600 प्लस के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
लेनोवो ए6600 और ए6600 प्लस दोनों ही स्मार्टफोन में केवल रैम के अलावा बाकी सभी स्पेसिफिकेशन एक समान है। लेनोवो ए6600 में 1जीबी रैम और ए6600 प्लस में 2जीबी रैम दी गई है। वहीं दोनों स्मार्टफोन एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो पर आधारित हैं और 1.0गीगाहर्ट्ज के साथ 64-बिट मीडियाटेक 6735पी क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। दोनों ही स्मार्टफोन में 5-इंच का एचडी डिसप्ले दिया गया है। वहीं फोटोग्राफी के लिए 8-मेगापिक्सल रीयर कैमरा उपलब्ध है। जिसमें आॅटो फोकस और एलईडी फ्लैश के अलावा आॅटोमैटिक फेस डिटेक्शन, आॅटोमेटिक सीन डिटेक्शन और जीरो शटर डिले जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
वहीं ए6600 और ए6600 प्लस में 16जीबी इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है। साथ ही एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है। स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है और दोनों ही सिम में वोएलटीई इनेबल है जिसके माध्यम से आसानी से एचडी वॉयस कॉलिंग का लाभ उठाया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए दोनों ही स्मार्टफोन में 2,300एमएएच की बैटरी दी गई है।
लेनोवो ए6600 की कीमत 6,999 रुपए है। वहीं लेनोवो ए6600 प्लस 7,790 रुपए में उपलब्ध होगा। यह काले और सफेद दो रंगों में उपलब्ध होंगे। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह दोनों स्मार्टफोन रिटेल आउटलेट पर इस महीने के मध्य से सेल के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।
लेनोवो ए7700 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
इस स्मार्टफोन में 5.5-इंच का एचडी डिसप्ले दिया गया है। यह 1.0गीगाहर्ट्ज के साथ 64-बिट मीडियाटेक 6735पी क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। लेनोवो ए7700 स्मार्टफोन में 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी उपलब्ध है। एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो पर आधारित इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 8-मेगापिक्सल रीयर कैमरा दिया गया है। जिसमें कम रोशनी में भी बेहतरीन इमेज क्लिक करने की क्षमता है। इस स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 2,900एमएएच की बैटरी दी गई है।
वहीं इसमें शानदार मल्टीमीडिया अनुभव के लिए मैक्सआॅडियो तकनीक का उपयोग किया गया है जो कि साउंड में आने वाले अनचाहें शोर-शराबे को रोकता है। लेनोवो ए7700 स्मार्टफोन काले व सफेद रंग आॅप्शन के साथ इस महीने के अंत तक सभी रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 8,540 रुपए है।
दोनों ही स्मार्टफोन में रिलायंस जीयो प्रीव्यू आॅफर का लाभ लिया जा सकता है। रिलायंस जीयो के प्रीव्यू आॅफर में उपभोक्ता अनलिमिटेड हाई स्पीड मोबाइल डाटा के साथ एचडी वीडियो कॉल्स और मैसेज का लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा जीयो एप्स को अनलिमिटेड एक्सेस की सुविधा भी उपलब्ध है। जीयो एप्स में जीयोप्ले, जीयोडिमांड, जीयोबीट्स, जीयोएक्सप्रेस और जीयोड्राइव आदि शामिल हैं।