Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 का उपयोग बंद करें : यूएस एजेंसी

$
0
0
The Samsung Galaxy Note7 comes with some interesting features.

हाल ही में सैमसंग के गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफोन में हुए ब्लास्ट के बाद जहां कंपनी ने भारतीय बाजार में इसकी शिपिंग को रोक दिया है वहीं अब यूएस एजेंसी द्वारा सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 उपयोग करने को कहा गया है।


सैमसंग द्वारा कुछ समय पहले लॉन्च किया गया स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 7 की बैटरी में हाल ही में हुए ब्लास्ट के कारण कंपनी ने भारतीय बाजार में इसकी शिपिंग में देरी की जानकारी दी थी। साथ ही यह भी घोषणा की थी कि गैलेक्सी नोट 7 के साथ भारतीय उपभोक्ताओं को गियर वीआर हेडसेट मुफ्त दिया जाएगा। वहीं अब यूएस की एजेंसी ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उपभोक्ताओं से इस स्मार्टफोन को उपयोग न करने का आग्रह किया है। अमेरिका के उपभोक्ता उत्पाद सुरक्षा आयोग (सीपीएससी) ने उपभोक्ताओं से सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफोन को चार्ज करने या उपयोग न करने का आग्रह किया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 में लिथियम आयन बैटरी फटने की घटनाओं के बाद यह चेतावनी शुक्रवार को जारी की गई। एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस तरह की घटनाएं चार्जिग या सामान्य उपयोग के समय अधिक हुई है, जिसके कारण उपभोक्ताओं को इसका उपयोग बंद करने के लिए कहा गया है।

यूएस एजेंसी ने कहा कि वह सैमसंग के साथ काम कर रही है और जल्द से जल्द अधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा की जाएगी। एजेंसी ने कहा कि सीपीएससी गैलेक्सी नोट 7 के रिप्लेसमेंट और ग्राहकों को प्रदान करने के लिए तेजी से काम कर रही है। वहीं अमेरिकी फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने बयान जारी कर सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 का उपयोग न करने का सख्ती से निर्देश दिया है। एफएए ने कहा कि यात्रा के दौरान यात्री अपने फोन को न ही स्विच ऑन करें और न ही उसे चार्ज करें। सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 भारत में देरी से उपलब्ध होने पर कंपनी मुफ्त देगी गियर वीआर हेडसेट

सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 लॉन्च के समय अपने फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को लेकर काफी चर्चा में रहा। इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर है जो होम बटन पर दिया गया है। फोन में आइरिस स्कैनर है जहां स्क्रीन लॉक और ओपने करने के लिए बायोमैट्रिक आॅथेंटिकेशन का उपयोग कर सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 बेहद शानदार स्पेसिफिकेशन से लैस है। फोन में 5.7-इंच का क्वाडएचडी डुअल ऐज एमोलेड डिसप्ले दिया गया है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 2560×1440 पिक्सल है। इसकी स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 5 कोटेड है जो स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कोर्निंग की सबसे नई तकनीक है। वैश्विक स्तर पर सैममसंग गैलेक्सी नोट7 को दो चिपसेट वेरिएंट में पेश किया गया है। एक मॉडल एक्सनोस 8890 चिपसेट पर है जबकि दूसरा मॉडल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट पर पेश किया गया है। भारत में एक्सनोस ​चिपसेट मॉडल उपलब्ध होने की संभावना है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles