
मोबाइल निर्माता कंपनी आईटेल ने आई5311 नाम से से नया फीचर फोन लॉन्च किया है। जिसकी कीमत केवल 1,610 रुपए है।
जहां अब बाजार में आए दिन स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं ऐसे में फोन निर्माता कंपनी आईटेल इंडिया ने नया फीचर फोन लॉन्च किया है। आईटी311 नाम से लॉन्च किए गए इस फीचर की कीमत 1,630 रुपए है। इसकी खासियत इसमें उपयोग की गई 1900एमएएच की बैटरी है जो कि कंपनी के अनुसार केवल 10 मिनट चार्ज करने पर दो घंटे का टॉक टाइम देने में सक्षम है। इसके अलावा इस फीचर फोन में जीपीआरएस, ईडीजीई और कॉल रिकॉर्डिंग की भी सुविधा उपलब्ध है। आई जानते हैं फोन में उपलब्ध हुए अन्य फीचर्स के बारे में।
आईटेल आई5311 फोन में 2.8-इंच का क्यूवीजीए डिसप्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 320×240 पिक्सल है। इस फज्ञेन में 64एमबी रैम और 64एमबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं। वहीं यह फोन मीडियाटेक एमटी6260ए प्रोसेसर पर कार्य करता है। आईटेल आईटी5311 में फोटोग्राफी के लिए 1.37मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। जिसमं एलईडी फ्लैश की सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ ही फोन में कई सारे जावा गेम्स है, सोशल मीडिया फेसबुक और पॉम चैट है। साथ ही इसमें कॉल रिकार्डिग की भी विशेष सुविधा दी गई है।
खास बात है कि आईटेल आईटी5311 में उपभोक्ताओं को स्मार्ट आॅटो कॉल रिकॉर्डर की भी सुविधा प्राप्त होगी। जिसके माध्यम से आप अपने महत्वपूर्ण कनवर्सेशन को सुरक्षित रख सकते हैं। इसके साथ ही फीचर फोन में प्राइवेसी लॉक फीचर दिया गया है जो कि आपके कॉन्टेक्ट और पिक्चर आदि को सुरक्षित रखने में मदद करता है। यह फोन कई भाषाओं को सपोर्ट करने में सक्षम है। जिनमें हिंदी समेत पंजाबी, गुजराती और अंग्रेजी शामिल हैं। साथ ही इसमें म्यूजिक के अनुभव के लिए वायरलैस एफएम भी मौजूद है। इसमें एक और खासियत यह है कि इसमें उपलब्ध एलईडी फ्लैशलाइट किसी इनकमिंग कॉल और मैसेज के आने पर ब्लिंक करती है। जिससे आप फोन साइलेंट पर होने के बावजूद समझ जाएंगे कि कोई फोन कॉल या मैसेज आया है।
आईटेल चीनी मोबाइल कंपनी ट्रांसन होलिंग्स की स्वामित्व वाली कंपनी है। आईटेल इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर कुमार ने एक बयान जारी कर बताया, “हम लगातार नवाचार और आविष्कार में जुटे रहते हैं। ‘आईटी5311′ हमारे इन प्रयासों का नतीजा है।”
वहीं फोन में 1900एमएएच की रिमूवेबल बैटरी है जो कि कंपनी के अनुसार 2 घंटे का टॉकटाइम देने में सक्षम है और वह भी केवल 10 मिनट चार्ज करने पर। वहीं इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 3 घंटे का समय लगता है।