
रिलायंस डिजिटल ने हाल ही में अपना जीयो टैरिफ प्लान लॉन्च किया है जो कि बेहद ही आकर्षक और किफायती कीमत में उपलब्ध होगा। आइए जानते हैं जीयो टैरिफ प्लान की कीमत और उनमें मिलने वाले आॅफर्स के बारे में।
काफी समय से रिलायंस जीयो सर्विस के कमर्शियल लॉन्च का इंतजार कर रहे उपभोक्ताओं का इंतजार खत्म करते हुए रिलायंस ने आखिरकार अपनी जीयो 4जी वोएलटीई सर्विस को भारत में लॉन्च कर दिया है। रिलायंस डिजिटल की सलाना आम बैठक में लॉन्च की गई जीयो सर्विस में कंपनी ने जीयो टैरिफ प्लान को लॉन्च किया। जो कि उपभोक्ताओं को बेहद ही कम कीमत के साथ उपलब्ध होगा। जीयो टैरिफ प्लान की शुरूआती कीमत 19 रुपए है। साथ ही खास बात है कि जीयो द्वार पेश किए गए सभी टैरिफ प्लान में रात को अनलिमिटेड 4जी का लाभ लिया जा सकता है। जीयो सिम 5 सितंबर से सभी के लिए उपलब्ध होगी। जीयो सिम के द्वारा कॉल करने पर पर कोई चार्ज नहीं लगेगा और यह आॅफर लाइफटाइम के लिए वैध है।
रिलायंस टैरिफ प्लान के लिए जीयो सिम उपलब्ध होगी। जिसमें लाइफटाइम वैधता के साथ ही उपभोक्ताओं को किसी प्रकार के रोमिंग चार्ज का भुगतान नहीं करना होगा। यानि जीयो सिम में रोमिगंग मुफ्त होगी। रिलायंस द्वारा पेश किए गए जीयो आॅफर्स सभी जीयो टैरिफ प्लान पर लागू होंगे और इन प्लान की की वैधता 28 दिन तक होगी। कंपनी ने केवल 10 टैरिफ पलान पेश किए गए है। जिनकी शुरूआती कीमत एक दिन के लिए 19 रुपए है और 28 दिन की वैधता के साथ 5,000 रुपए तक के प्लान उपलब्ध हैं। आइए जानते है। जीयो टैरिफ के सभी प्लान के बारे में।
जीयो टैरिफ प्लान
जीयो टैरिफ प्लान में पेश किए गए 19 रुपए के प्लान की वैधता 1 दिन है और इसमें 0.1जीबी डाटा प्राप्त होगा। वहीं 299 रुपए के टैरिफ में 2जीबी दिया गया है। इस प्लान की वैधता 21 दिन है। इनके अलावा अन्य सभी टैरिफ प्लान 28 दिन की वैधता के साथ उपलब्ध हैं। वहीं सभी टैरिफ प्लान में अनलिमिटेड जीयो एप्स की एक्सेस सुविधा दी गई है। इसमें 1250 रुपए का जीयो एप्स सब्सक्रिप्शन मुफ्त प्राप्त होगा। वहीं रात को उपलब्ध होना वाला अनलिमिटेड डाटा का उपयोग रात 2 बजे से सुबह 5 बजे तक कर सकते हैं।
1. 149 रुपये: इस टैरिफ प्लान में उपभोक्ताओं को 0.3 जीबी 4जी डाटा प्राप्त होगा। वहीं इस डाटा प्लान में मुफ्त वॉयस कॉल और अनलिमिटेड जीयो एप्स एक्सेस के अलावा 100 एसएमएस मुफ्त होंगे जो कि लोकल और नेशनल पर कर सकते हैं।
2. 499 रुपए: इस टैरिफ प्लान में अनलिमिटेड जीयो एप्स एक्सेस के अलावा मुफ्त वॉयस कॉल की भी सुविधा है। इसमें 4जीबी डाटा प्राप्त होगा। जिसकी वैधता 28 दिन है।
3. 999 रुपए: 28 दिन की वैधता के साथ उपलब्ध होने वाले इस प्लान में 10जीबी 4जी डाटा प्राप्त होगा। साथ ही अनलिमिटेड एसएमएस की भी सुविधा दी गई है। इसमें 8जीबी वाईफाई डाटा भी दिया जाएगा। रिलायंस जीयो 4जी एलटीई और टैरिफ प्लान से जुड़ी 10 खास बातें, जिन्हें जानना है जरूरी
4. 1,499 रुपए: जीयो एप्स का उपयोग करने के साथ ही इस टैरिफ प्लान में 2जीबी 4जी डाटा का लाभ लिया जा सकता है। वहीं मुफ्त कॉल्स और अनलिमिटेड एसएमएस भी इसमें शामिल हैं। यह पैक 20जीबी वाईफाई डाटा के साथ प्राप्त होगा।
5. 2,4999 रुपए: इस टैरिफ प्लान में 35जीबी 4जी डाटा दिया गया है। वहीं इसमें भी अनलिमिटेड एसएमएस और मुफ्त वॉयस कॉलिंग का लाभ लिया जा सकता है। साथ ही इसमें वाईफाई डाटा की लिमिट 70जीबी तक है।
6. 3,999 रुपए: यह टैरिफ प्लान भी मुफ्त वॉयस कॉलिंग के अलावा अनलिमिटेड एसएमएस की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही इसमें 60जीबी 4जी डाटा का आनंद लिया जा सकता है। इस पैक में उपभोक्ता 120जीबी तक वाईफाई डाटा प्राप्त कर सकते हैं।
7. 4,999 रुपए: इस प्लान में उपभोक्ताओं को 75जीबी 4जी डाटा और 150जीबी वाईफाई डाटा प्राप्त होगा। जिसके साथ अनलिमिटेड एसएमएस और मुफ्त वॉयस कॉल की सुविधा भी शामिल हैं।
जीयो टैरिफ प्लान किफायती कीमत का होने के साथ ही इसमें छात्रों के लिए भी खास आॅफर पेश किए हैं। जिसमें यदि कोई छात्र इन प्लान को लेता है तो उसे हर पैक में 25 प्रतिशत ज्यादा डाटा प्राप्त होगा। इसके लिए छात्र के पास वैलिड आईडी कार्ड होना जरूरी है। इस टैरिफ प्लान में जीयोनेट वाईफाई हॉटस्पॉट भी शामिल है और कंपनी की योजना अगले साल तक एक लाख वाईफाई हॉटस्पॉट लगाने की है।