
फिनलैंड में एक घर में तीन साल बच्चे के पास रखे सैमसंग गैलेक्सी एस 3 स्मार्टफोन में चार्जिंग के दौरान फटने से आग लग गई।
स्मार्टफोन को उपयोग करते समय हम कई बार उसे रात को चार्ज पर लगा कर सो जाते हैं या फिर उसे अपने तकिए के नीचे रखते हैं ताकि काॅल व मैसेज पता चलते रहें। लेकिन ऐसा करना कई बार खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसी ही एक घटना फिनलैंड में घटी है। फिनलैंड में एक घर में तीन साल बच्चे के पास रखे सैमसंग गैलेक्सी एस 3 स्मार्टफोन में चार्जिंग के दौरान फटने से आग लग गई।
फिनलैंड में एक महिला ने रात को अपना सैमसंग गैलेक्सी एस 3 स्मार्टफोन चार्ज पर लगा कर अपने तीन साल के बेटे के साथ बैड पर सो रही थी। तभी उसके फोन में आग लगी। इस कारण वहां मौजूद शीट और मैटरेस भी जल गए।
फिनलैंड की वेबसाइट वाईएलई डॉट फी के अनुसार महिला का कहना है कि थोड़ी देर पहले ही उसका बेटा उस फोन से खेल रहा था। हम एक बड़ी दुर्घटना से बच गए। साथ ही उसने कहा कि इससे हमें यह भी सबक मिला है कि फोन को सिर्फ दिन में चार्ज करना बेहतर है।
फिलहाल बच्चे के अभिभावकों ने इंश्योरेंस कंपनी और सैमसंग से कोई सम्पर्क नहीं किया है। क्योंकि उन्हें लगता है कि ऐसा करना पूरी तरह व्यर्थ है।
वहीं इस केस से जुड़े कुछ लोगों का कहना है कि यह सब थर्ड पार्टी चार्जर से चार्जिंग के कारण हुआ है। जबकि कुछ का मानना है कि फोन काफी पुराना था और उसके ओरिजनल एक्सेसरीज की समय सीमा समाप्त हो चुकी थी।
गौरतलब है कि स्मार्टफोन के फटने से जुड़ी यह कोई पहली घटना नहीं है इससे पहले भी इस तरह की कई खबरें सामने आ चुकी हैं।