Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

आईडिया सेल्युलर को एमएनपी योजना का सर्वाधिक लाभ : कोटक

$
0
0
idea cellular

एक रिपोर्ट के अनुसार आईडिया सेल्युलर को गत पांच साल में मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) का सर्वाधिक लाभ हुआ है।


आईडिया सेल्युलर को गत पांच साल में मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) का सर्वाधिक लाभ हुआ है। यह बात यहां बुधवार को कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्वि टीज ने अपनी एक रिपोर्ट में कही। रिपोर्ट में कहा गया है, “जनवरी अंत 2016 तक 1.7 करोड़ शुद्ध पोर्ट-इन के साथ आईडिया सेल्युलर को सर्वाधिक लाभ हुआ। वहीं, रिलायंस कम्युनिकेशंस, एयरसेल और टाटा टेलीसर्विसेज को सर्वाधिक लाभ हुआ है।”

पांच साल की अवधि में आईडिया सेल्युलर के बाद वोडाफोन इंडिया को 1.11 करोड़ नए उपभोक्ताओं की शुद्ध बढ़त मिली। भारती एयरटेल को 73 लाख नए ग्राहक मिले।

अन्य कंपनियों को कुल 3.54 करोड़ उपभोक्ताओं का घाटा हुआ। रिलायंस कम्युनिकेशंस का साथ 1.08 करोड़ उपभोक्ताओं ने छोड़ा, एयरसेल का साथ 66 लाख ने और टाटा टेलीसर्विसेज का साथ 64 लाख उपभोक्ताओं ने छोड़ा।

टेलीनॉर को 44 लाख उपभोक्ताओं का घाटा हुआ। बीएसएनल का साथ इस दौरान 25 लाख ने छोड़ा।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles