Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

गायत्री परिवार ने नया एप लॉन्च किया

$
0
0
smartphone-stock-image

नव वर्ष के आरंभ पर गायत्री परिवार ने एडब्ल्यूजीपी युग निर्माण मोबाइल एप का शुभारंभ किया। इस एप को बेंगलुरू के युवाओं तैयार किया है, जिसे गूगल स्टोर से प्राप्त किया जा सकता है।


आज से भारत में हिंदू संवत के अनुसार नव वर्ष विक्रम संवत 2073 का आरंभ हुआ है और नव वर्ष के आरंभ पर गायत्री परिवार ने एडब्ल्यूजीपी युग निर्माण मोबाइल एप का शुभारंभ किया। इस एप को बेंगलुरू के युवाओं तैयार किया है, जिसे गूगल स्टोर से प्राप्त किया जा सकता। गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या ने एप को विधिवत लॉन्च किया। इस अवसर पर शांतिकुंज में देश-विदेश से आए हजारों साधक उपस्थित थे।

एप का निर्माण करने वाले बेंगलुरू के शरण हीरेमत के अनुसार, इस एप के माध्यम से साधक अपने आध्यात्मिक प्रश्न सीधे गायत्री परिवार प्रमुख से पूछ सकेंगे। इस एप को गूगल स्टोर से निशुल्क प्राप्त किया जा सकता है। इस एप बेंगलुरू के गौरव भालोटिया, राजेश सिंह तथा शांतिकुंज की आईटी टीम के आपसी सहयोग से तैयार किया गया है।

डॉ. पंड्या के अनुसार, यह एप आशा की नई किरण बनकर उभरेगा, जो भारत के युवाओं को संस्कृति के साथ जोड़ने का काम करेगा।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles