Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

​अब कोई नहीं कर सकेगा आपके व्हाट्सएप की जासूसी, जानें कैसे

$
0
0
Whatsapp-logo

व्हाट्सएप ने आज इनक्रिप्शन सर्विस पेश कर दिया है। इसके माध्यम से अब कोई भी हैकर, संस्था या थर्ड पार्टी एप आपके व्हाट्सएप मैसेज को नहीं पढ़ सकता।


कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि व्हाट्सएप अपनी मैसेंजर सेवा के साथ इनक्रिप्शन सर्विस पेश करने वाला है। इसके माध्यम कोई भी तीसरा व्यक्ति आपके मैसेज को नहीं पढ़ सकता। वहीं आज कंपनी ने इस सेवा को पेश कर दिया है। इसके माध्यम से अब कोई भी हैकर, संस्था या थर्ड पार्टी एप आपके व्हाट्सएप मैसेज को नहीं पढ़ सकता।

यहां तक की सरकार या खुफिया एजेंसी भी इसे डीकोड नहीं कर सकते। आपका मैसेज सिर्फ वही पढ़ सकता है जिसे आपने भेजा है। व्हाट्सएप की यह सेवा नए अपडेट के माध्यम ये प्राप्त होगी जिसे कंपनी ने हाल में रोलआउट किया है। इस सेवा का लाभ लेने के लिए आपको अपना व्हाट्सएप अपडेट करना होगा।

व्हाट्सएप के कंट्रोल पैनल में दो नए सेटिंग नजर आएंगे। यहां आपको लॉक का आईकॉन दिखाई देगा। यह फीचर आपके मैसेज को इनक्रिप्ट करने का कार्य करेगा। सिक्योरिटी सेक्शन में यह सबसे पहले नजर आएगा। इस सेटिंग को आॅन करने के साथ ही आपके व्हाट्सएप के कनवर्सेशन में लॉक का आईकॉन दिखाएगा। इससे आपका कनवर्सेशन इनक्रिप्ट हो जाएगा।

जानें कैसे खेलें फेसबुक मैसेंजर पर बास्केटबाॅल गेम

व्हाट्सएप के इस नए अपडेट का फायदा 100 करोड़ से भी ज्यादा उपभोक्ताओं को मिलेगा। अब तक इंटरनेट पर सिक्योर इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस के बारे में सर्च करने पर ज्यादातर तकनीकविद या जानकार टेलीग्राम, सियोरस्पॉट, क्रिप्टोकैट, सेचर और एप्पल के आईमैसेज के बारे में जानकरी देते। पंरतु व्हाट्सएप की सलाह कोई नहीं देता। अब ​नए सिक्योरिटी फीचर के माध्यम से कंपनी इसे और बेहतर करने की कोशिश कर रही है जिससे कि बिजनेस प्रोफेशनल्स भी इसका उपयोग कर सकें।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles