
आज पहली बार शाओमी ने भारत में मी फैन फेस्टिवल फ्लैश सेल का आयोजन किया है जो कि 11 बजे से शुरू होगी। आगे मी फैन फेस्टिवल में मिलने वाले आॅफर्स की जानकारी दी गई है।
आज से शाओमी अपनी छठी सालगिरह सेलिब्रेट कर रही है और इस दौरान कंपनी अपने वेबसाइट पर मी फेन फेस्टिवल का आयोजन कर रही है। शाओमी मी फैन फेस्टिवल में जहां पहली बार शाओमी मी 5 स्मार्टफोन सेल के लिए उपलब्ध होगा। वहीं अन्य स्मार्टफोन और डिवाइस पर आॅफर्स भी दिए गए हैं। इसमें हाल में लॉन्च रेडमी नोट 3 के अलावा मी 4 और मी पैड जैसे डिवइस भी शामिल हैं। इसके साथ ही मी पावर बैंक और एक्सेसरीज भी आज सेल और आॅफर्स में उपलब्ध हैं। शाओमी मी फैन फेस्टिवल में तीन फ्लैश सेल होंगी। यह सेल 11 बजे, 2 बजे और 5 बजे होगी।
शाओमी मी 5 पहली सेल में 11 बजे उपलब्ध होगा। यह फोन केवल सफेद वैरियंट में उपलब्ध है। उपभोक्ता अपने मी अकाउंट पर लाॅगइन कर फोन की खरीदारी कर सकते हैं। भारतीय बाजार में इस फोन का 32जीबी माॅडल पेश किया गया है जिसकी कीमत 24,999 रुपए है। साथ ही उपभोक्ता केवल 499 रुपए में मी प्रोटेक्ट प्लान भी खरीद सकते हैं। मी प्रोटेक्ट सर्विस केवल आज के लिए 499 रुपए में उपलब्ध होगी अन्यथा इसकी कीमत 699 रुपए है।
मी फैन फेस्टिवल के दौरान उपभोक्ता मी इन ईयर हेडफोंस प्रो, एलईडी लाइट, मी यूएसबी केबल 120सीएम और 20000एमएएच मी पावर बैंक को खरीद सकते हैं जिनकी कीमत 1,399 रुपए, 249 रुपए और 149 रुपए है। इस फेस्टिवल में कुछ डिवाइस पर बंडल और फ्री प्रोडक्ट उपलब्ध होंगे। इसमें फिटनेस बंडल में फिटनेस बैंड के साथ मी इन ईयर हेडफोन उपलब्ध होगा जिसकी कीमत 1,598 रुपए है। यह डिवाइस बिना आॅफर 1,798 रुपए में उपलब्ध है।
आज पहली बार फ्लैश सेल के लिए उपलब्ध होगा शाओमी मी 5, जानें कैसे खरीदें
वहीं मी 4आई स्मार्टफोन और मी पैड की खरीदारी पर मी इन ईयर हेडफोन बेसिक मुफ्त उपलब्ध होगा। मी 4आई की कीमत 11,999 रुपए और मी पैड की कीमत 10,999 रुपए है। मी फैन फेस्टिवल आॅफर में कुछ डिवाइस कम कीमत में भी उपलब्ध होंगे। इसके अंतर्गत मी 4 स्मार्टफोन 14,999 रुपए के बजाय 12,999 रुपए में उपलब्ध होगा। जबकि रेडमी 2 प्राइम को 6,999 रुपए के बजाय 6,499 रुपए में खरीद सकते हैं।
आज शाओमी रेडमी नोट का 16जीबी और 32जीबी मॉडल भी बिना रजिस्ट्रेशन फ्लैश सेल में लिया जा सकता है। 16जीबी मॉडल की कीमत 9,999 रुपए है जबकि 32जीबी मॉडल 11,999 रुपए में उपलब्ध है। वहीं रेडमी नोट 3 के साथ मिलने वाले प्रोटेक्टिव केस पर 50 प्रतिशत की छूट प्राप्त होगी। मी फैन फेस्टिवल में 20,000 एमएएच की पावर बैंक 1,699 रुपए में खरीद सकते हैं।