Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

टेस्ला मोटर्स भारत में बेचेगी इलेक्ट्रिक कार

$
0
0
Tesla Superchargers

महंगी इलेक्ट्रिक कारें बनाने वाली कंपनी टेस्ला मोटर्स जल्द ही भारत में भी अपनी गाड़ियों की बिक्री शुरू करने जा रही है। कंपनी जल्द ही भारत में अपने सस्ते मॉडलों की बिक्री शुरू करने वाली है जिनकी कीमत 35,000 डॉलर से शुरू होती है।


महंगी इलेक्ट्रिक कारें बनाने वाली कंपनी टेस्ला मोटर्स जल्द ही भारत में भी अपनी गाड़ियों की बिक्री शुरू करने जा रही है। टेस्ला मोटर्स के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि कंपनी जल्द ही भारत में अपने सस्ते मॉडलों की बिक्री शुरू करने वाली है जिनकी कीमत 35,000 डॉलर से शुरू होती है।

टेस्ला मोटर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इलोन मस्क ने ट्वीट कर कहा, “टेस्ला कुछ और देशों में अपनी मॉडल 3 कार की ब्रिकी शुरू करने जा रही है। इमें भारत, ब्राजील, सिंगापुर, न्यूजीलैंड, आयरलैंड, दक्षिण कोरिया और दक्षिण अफ्रीका शामिल है।”

गुरुवार को इस मॉडल के प्रोटोटाइप का अनावरण करते हुए मस्क ने कहा कि इस मॉडल की कार का उत्पादन 2017 से शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि यह कार 60 सेकेंड से भी कम समय में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और एक बार चार्ज करने पर यह गाड़ी 345 किलोमीटर चलेगी।

पिछले साल 27 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेस्ला मोटर्स के सिलिकन वैली स्थित कारखाने का दौरा किया था और कंपनी से बिजली उत्पादन की अगली पीढ़ी के बारे में चर्चा की थी।

मस्क ने उस दौरान कहा था कि ग्रामीण क्षेत्रों में सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली उत्पादन की व्यापक संभावना है और वहां बिजली के लाइन को पहुंचाने की जरूरत नहीं है। इसकी बजाय बिजली की अगली पीढ़ी को ले जाने की जरूरत है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles