
एक रेडईट यूजर का दावा है कि मैजिक ट्रिक से आईफोन में स्पेस बना सकते हैं।
एक रेडईट यूजर द्वारा यह दावा किया गया है कि मुझ जैसे कई लोग जो अपने आईफोन में स्पेस की कमी की वजह से आईट्यूंस से किसी भी मूवी को रेंट पर नहीं ले पा रहे हैं वे एक मैजिक ट्रिक से फोन में स्पेस बना सकते हैं। एक बार लॉर्ड आॅफ रिंग: द टू टावर्स को डाउनलोड कर देखें। आप पाएंगे कि खुद ही फोन में स्पेस खाली हो गया।
हालांकि शुरुआत में यह खबर अप्रैल फूल जोक की तरह ली गई लेकिन कुछ ही समय में इंटरनेट पर वायरल हो गई। इसमें दावा किया गया है कि इस फिल्म को रेंट पर लेने से पहले आईफोन में स्पेस नहीं था लेकिन जब मैंने ऐसा किया तो अचानक से ढेर सारा स्पेस खाली हो गया।
थोड़े ही देर में मैं यह देखकर भौंचक्का रह गया मेरे फोन में लगभग 200 मेगाबाइट्स स्पेस अचानक से प्राप्त हो गया। इसके बाद फोन में तीन नए रेंटल आ गए जो फोन मैमोरी से लगभग 381 मेगाबाइट्स ज्यादा ले रहे थे। परंतु अचानक से फोन में फिर से 1.2 गीगाबाइट्स स्पेस खाली हो गया। इस खबर को पहले गिजमोडो ने प्रकाशित किया है।
इस बात में कितनी सच्चाई है यह कहा नहीं जा सकता। पंरतु इसके बाद कई लोगों ने इस बात की पुष्टी की। यह कैसे हुआ और क्यों हुआ यह सिर्फ एप्पल ही बता सकता है। परंतु एप्पल आईफोन में स्पेस खाली करने के इस ट्रिक्स को आप भी समझ सकते हैं।
सबसे पहले आप अपने आईफोन की सेटिंग में जाएं और स्टोरेज चेक करें। यह मेगाबाइट्स में उपलब्ध होना चाहिए।
इसके बाद आप आईट्यूंस को ओपेन करें और कोई बहुत लंबी मूवी जो आपके फोन में बचे स्पेस से कहीं ज्यादा हो उसे डाउनलोड करें। इसके बाद आपके आईफोन में एक मैसेज आएगा यहां आप सेटिंग पर क्लिक कर दें। अब आप अपने फोन के स्टोरेज में चेक करेंगे तो ढेर सारी मैमोरी खाली होगी।