Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

हुआ नया खुलासा: दो मॉडल में लॉन्च हो सकता है एचटीसी 10

$
0
0
htc-10-leaked-color-options

एचटीसी 10 इस महीने 12 अप्रैल को लॉन्च होने वाला है। इससे पहले फोन से जुड़ा नया खुलासा सामने आया है जिसके अनुसार यह फोन दो मॉडल में लॉन्च हो सकता है।


एचटीसी के नए स्मार्टफोन एचटीसी 10 के बारे में अब तक कई खुलासे सामने आ चुके हैं। वहीं हाल में कंपनी जानकारी दी है कि इस फोन को 12 अप्रैल को लाॅन्च किया जाएगा। फोन में बार में कंपनी कुछ अन्य जानकारियां भी दे चुकी है। परंतु आज एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। एचटीसी गैलेक्सी 10 में दो मॉडल के लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन के दोनों मॉडल आज एफसीसी पर लिस्ट हुए हैं।

यूएस के बेंचमार्क एफसीसी पर एचटीसी के दो नए माॅडल की जानकारी दी गई है जिन्हें 2पीएस6200 और 2पीएस6500 माॅडल नंबर दिया गया है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह फोन एचटीसी 10 है या नहीं। किंतु उम्मीद है कि यह एचटीसी 10 हो सकता है।

अब तक जीएफएक्स और अनटूटू बैंचमार्क पर दी गई जानकारी के अनुसार एचटीसी 10 में 5.1-इंच का क्वाड एचडी सुपर एलसीडी 5 दिया गया है जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 2560×1440पिक्सल होगा। यह फोन क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट पर पेश होगा। फोन में 4जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी होगी।

जानें जीमेल के 10 ऐसे फीचर्स जिनका उपयोग आपने अब तक नहीं किया होगा

फोन में फोटोग्राफी के लिए 4के वीडियो सपोर्ट के साथ 12-मेगापिक्सल रीयर कैमरा होगा। वहीं वीडियो काॅलिंग और सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध होगा। जानकारी के अनुसार एचटीसी 10 एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर आधारित हो सकता है।

फोन में कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर जीपीएस, ब्लूटूथ, वाईफाई और एनएफसी उपलब्ध होंगे। उम्मीद है कि पावर बैकअप के लिए 3,000एमएएच की बैटरी होगी।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles