
पिछले माह शाओमी द्वारा भारतीय बाजार में रेडमी नोट 3 स्मार्टफोन को लाॅन्च किया गया था। भारत में यह फोन दो मैमोरी आॅप्शन में उपलब्ध है। भारत में 16जीबी वैरियंट की कीमत 9,999 रुपए है, वहीं 32जीबी माॅडल 11,999 रुपए में खरीद सकते हैं। फोन को तीन रंग आॅप्शन सिल्वर, गोल्ड और ग्रे में लाॅन्च किया गया था। किंतु अब जल्द ही यह फोन पिंक और ब्लू रंग में उपलब्ध होगा।
भारत में शाओमी के हेड मनु कुमार जैन द्वारा ट्विटर पर दी गई जानकारी के अनुसार शाओमी रेडमी नोट 3 अब गुलाबी और नीले दो रंग आॅप्शन में उपलब्ध होगा। यानि अब यह फोन कुल पांच रंगों में बाजार में उपलब्ध होगा।
शाओमी रेडमी नोट 3 फुल मैटल बाॅडी डिजाइन से बना है। इसमें 1920×1280पिक्सल का 5.5-इंच का डिसप्ले दिया गया है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 5.1 लाॅलीपाॅप पर आधारित इस फोन को क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 650 चिपसेट पर पेश किया गया है। फोन में 2जीबी रैम और 16जीबी/32जीबी इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है। इसके अलावा एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लाॅट की सुविधा दी गई है। जहां 128जीबी तक का मैमोरी कार्ड उपयोग कर सकते हैं।
पांच फोन जो दे रहे हैं शाओमी मी 5 को टक्कर
फोटोग्राफी के लिए शाओमी रेडमी नोट 3 में 16-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर फोन में 4जी एलटीई के अलावा 3जी, ब्लूटूथ और वाईफाई उपलब्ध् है। सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। पावर बैकअप के लिए 4,500एमएएच की बैटरी मौजूद है।