
अभी हाल में सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप फोन गैलेक्सी एस7 और गैलेक्सी एस7 ऐज जो लॉन्च किया है। वहीं आज सैमसंग ने अपने एक और फ्लैगशिप फोन की जानकारी अपने फेसबुक और ट्विटर के पेज से दी है। कंपनी ने समथिंग बिग इस टूमॉरो लिखकर हैश टैग के साथ द नेक्स्ट गैलेक्सी का उपयोग किया है। इसी के साथ सैमसंग ने एक फोटो पर भी शेयर किया है जिसमें बड़े से 8 को दिखाया गया है।
इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी गैलेक्सी एस8 को लॉन्च कर सकती है। परंतु यहां गौर करने वाली बात यह है कि सैमसंग का यह पोस्ट 1 अप्रैल अर्थात मूर्ख दिवस से ठीक एक दिन पहले आया है। ऐसे में आशा यह भी की जा सकती है कि यह कंपनी का कोई मजाक तो नहीं है। क्योंकि एस सीरज में कंपनी साल में सिर्फ एक ही बार फोन लॉन्च करती है और नए फोन को लॉन्च किए भी पूरा महीना भी नहीं हुआ है। इसलिए हो सकता है कि कंपनी इस अवसर को भुना रही हो।
लॉन्च हुआ शाओमी मी 5, जानें कैसा है यह फोन और कैसे खरीदें
पिछले कुछ साल से कंपनी अप्रैल फूल के समय ऐसा कुछ कर रही है। पहले सैमसंग ने फ्लैक्सिबल डिसप्ले के साथ स्मार्ट ग्लोव को दिखाया था। वहीं एक बार सैमंसग गैलेक्सी ब्लेड ऐज दिखाया गया था जिसमें फोन की स्क्रीन ही चाकू बन जाती थी। ऐसे में आशा की जा सकती है कि आज कंपनी द्वारा अप्रैल फुल मनाया जा रहा है। बाजवूद इसके देखने वाली बात होगी कि कंपनी क्या प्रदर्शित करेगी। कौन सा अनोखा डिवाइस होगा जो मोबाइल उपभोक्ताओं को गुदगुदाएगी।