
लेनोवो अपने नए डिवाइस पर कार्य कर रही है। जानकारी के अनुसार इस बार कंपनी एक नहीं बल्कि दो स्मार्टफोन बाजार में उतार सकती है। लेनोवो के दो नए फोन एक बैंचमार्क साइट पर लिस्ट हुए हैं।
कुछ समय पहले लेनोवो ने अपने लोकप्रिय स्मार्टफोन के3 नोट का अपग्रेड वैरियंट के4 नोट किया था। वहीं अब खबर है कि कंपनी अपने नए डिवाइस पर कार्य कर रही है। जानकारी के अनुसार इस बार कंपनी एक नहीं बल्कि दो स्मार्टफोन बाजार में उतार सकती है। लेनोवो के दो नए फोन एक बैंचमार्क साइट पर लिस्ट हुए हैं।
जीएफएक्स बैंचमार्क पर लेनोवो के दो नए फोन लिस्ट हुए हैं जिनमें एक का कोडनेम एक्सटी1700 और दूसरा डिवाइस एक्सटी1706 कोडनेम के साथ मौजूद है। साथ ही दोनों फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन भी दिए गए हैं। खास बात यह कही जा सकती है कि कोड नेम अलग होने के बावजूद दोनों के स्पेसिफिकेशन एक समान हैं।
बेंचमार्क पर मौजूद जानकारी के अनुसार लेनोवो के दोनों स्मार्टफोन मीडियाटेक एमटी6735पी चिपसेट पर आधारित हैं। फोन में 5-इंच का एचडी डिसप्ले दिया गया है। वहीं फोन में 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है।
इन फोन में फोटोग्राफी के लिए 8-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। दोनों ही फोन एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर आधारित होंगे।
हो गई मोटोरोला की विदाई की तैयारी, मोटो बाई लेनोवो लेगा इसकी जगह
पिछले दिनों आई खबर के अनुसार मोटोरोला लेनोवो के लिए फोन निर्माण का कार्य कर रही है। मोटोरोला द्वारा निर्मित किए जाने वाले लेनोवो स्मार्टफोन एक्स सीरीज में हो सकते हैं। वहीं बैंचमार्क पर लिस्ट लेनोवो के दोनों फोन का कोडनेम एक्स से शुरू है।
फिलहाल कंपनी द्वारा इन फोन के बारे में किसी प्रकार की कोई आॅफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।