
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के दोनों देशों के बीच एक इंटरनेट कनेक्टिविटी परियोजना का उद्घाटन करने के बाद अगरतला बुधवार को देश का तीसरा इंटरनेट गेटवे बन गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के दोनों देशों के बीच एक इंटरनेट कनेक्टिविटी परियोजना का उद्घाटन करने के बाद अगरतला बुधवार को देश का तीसरा इंटरनेट गेटवे बन गया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्विटर पर कहा, “अखौरा (बांग्लादेश) से अगरतला तक इंटरनेट के लिए अंतर्राष्ट्रीय बैंडविड्थ किराये पर लेने से त्रिपुरा के लोगों को अधिक भरोसेमंद इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलेगी।”
चेन्नई और मुंबई के बाद अगरतला देश का तीसरा इंटरनेट गेटवे बन गया है।
अखौरा से अगरतला तक बैंडविड्थ किराये पर लेने से त्रिपुरा ही नहीं पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र में इंटरनेट की रफ्तार बढ़ जाएगी।
भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने बांग्लादेश सबमेराइन केबल कंपनी लिमिटेड के कॉक्स बाजार इंटरनेट पोर्ट से 10 जीबी का बैंडविड्थ किराये पर लिया है।
अभी तक त्रिपुरा पूरी तरह सिल्लिगुरी कोरिडोर से जुड़ा हुआ है।
मोदी और हसीना ने बुधवार को दोनों देशों के बीच एक बिजली पारेषण परियोजना का भी उद्घाटन किया।
स्वरूप ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “बांग्लादेश और पलटाना (त्रिपुरा) के बीच 100 मेगावट का बिजली संपर्क। दोनों देशों के बीच यह दूसरा बिजली संपर्क है।”
पहले संपर्क के तौर पर अभी पश्चिम बंगाल से लगी बांग्लादेश सीमा पर बेहरामपुर-बेहरामरा पारेषण लिंक के जरिये बांग्लादेश को 500 मेगावाट बिजली दी जा रही है।
गत वर्ष जून में मोदी की ढाका यात्रा के दौरान इन दो परियोजनाओं के लिए फैसला किया गया था।