
ओपो ने आर9 और आर9 प्लस मॉडल को पेश किया है जो कुछ हद तक देखने में एप्पल आईफोन 6एस की तरह लगते हैं। वहीं खास बात है कि इनमें 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इस माह के शुरुआत में ही यह जानकारी दी गई थी कि 17 मार्च को ओेपो आर9 और ओपो आर9 प्लस मॉडल को लॉन्च किया जा सकता है। इसके लिए कंपनी ने चीनी सोशल नेटवर्किंग साइट वेइबो पर फोटोग्राफ भी शेयर किए थे। वहीं कल इन फोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया। जल्द ही ये फोन भारत में भी उपलब्ध हो सकते हैं।
मैटल बॉडी में पेश किए गए दोनों फोन यूनिबॉडी डिजाइन में है। देखने में कुछ हद तक ये एप्पल आईफोन 6एस की तरह लगते हैं। इसके साथ ही खास बात यह कही जा सकती है कि इनमें 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ओपो आर9 और आर9 प्लस में मुख्य रूप से स्क्रीन, प्रोसेसर और बैटरी का अंतर है।
ओपो आर9 में 5.5-इंच का फुल एचडी सुपर एमोलेड डिसप्ले दिया गया है। मीडियाटेक हेलियो पी10 चिपसेट आधारित इस फोन में क्वाडकोर प्रोसेसर है। फोन में 2गीगाहट्र्ज के 4 कोर हैं जो कोर्टेक्स-ए53 आर्किटेक्चर पर हैं। जबकि 4 कोर 1गीगाहट्र्ज के दिए गए हैं। इसके साथ ही 4जीबी रैम मैमोरी और 64जीबी इंटरनल मैमोरी है। दोहरा सिम आधारित इस फोन में दूसरा स्लॉट हाईब्रीड है जहां आप सिम या मैमोरी कार्ड में से किसी एक का ही उपयोग कर सकते हैं। फोन में 128जीबी तक का मैमोरी कार्ड सपोर्ट है।
जानें कैसे देखें एप्पल आईफोन एसई का लॉन्च इवेंट लाइव
फोन का रीयर कैमरा 13-मेगापिक्सल का है जो 5 लेंस तकनीक से लैस है। वहीं सेकेंडरी कैमरा 16-मेगापिक्सल का है। दोनों कैमरों के साथ वाइड एंगल लेंस का उपयोग किया गया है। पावर बैकअप के लिए इसमें 2,850 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके साथ ओपो ने वूक चार्जर पेश किया है जिसका प्रदर्शन मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2016 के दौरान किया गया था।
ओपो आर9 को एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप पर पेश किया गया है। हालांकि इसे अब पुराना आॅपरेटिंग सिस्टम कहा जाएगा। क्योंकि ज्यादातर कंपनियां अब मार्शमेलो पर फोन लॉन्च कर रही हैं। फोन में वाईफाई के साथ 3जी और 4जी एलटीई सपोर्ट है।
जहां तक ओपो आर9 प्लस की बात है तो इसमें 6-इंच की फुल एचडी सुपर एमोलेड स्क्रीन दी गई है। फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें 1.8गीगाहट्र्ज के 4 कोर हैं जो कोर्टेक्स-ए72 आर्किटेक्चर पर हैं। इसके साथ ही 4 कोर 1.2गीगाहट्र्ज क्लॉक स्पीड के हैं जो कोर्टेक्स-ए53 आर्किटेक्चर आधारित हैं। ओपो आर9 प्लस में 4जीबी रैम मैमोरी और इसमें भी 64जीबी इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है। फोन में 128जीबी तक का मैमोरी कार्ड सपोर्ट है।
आज से सेल के लिए उपलब्ध हुआ सैमसंग गैलेक्सी एस7 और गैलेक्सी एस7 ऐज
फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें रीयर और फ्रंट दोनों कैमरे 16-मेगापिक्सल के हैं। बेहतर फोटाग्राफी के लिए सोनी सेंसर का उपयोग किया गया है। वहीं खास बात यह कही जा सकती हैकि ओपो आर9 प्लस 4के वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,120 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं इस फोन में वोक चार्जर सपोर्ट है।
कनेक्टिविटी और आॅपरेटिंग के मामले में यह फोन आर9 के समान ही हैै। ओपो आर9 को एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप पर पेश किया गया है। फोन में वाईफाई के साथ 3जी और 4जी एलटीई सपोर्ट है। फोन में दोहरा सिम सपोर्ट है और आप दूसरे स्लॉट में सिम कार्ड या माइक्रोएसडी कार्ड में से किसी एक का ही उपयोग कर सकते हैं।
चीन में इन फोन को 2,799 और 3,299 यूआन में लॉन्च किया गया है जो भारत में लगभग 29,500 और 34,600 रुपए के बराबर है।