Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

व्हाट्सएप में टेक्सट को कर सकते हैं इटालिक और बोल्ड, जानें कैसे

$
0
0
whatsapp-stock-image

पिछले एक साल में व्हाट्सएप ने एक के बाद एक कई अपडेट दिए हैं। ​इन अपडेट के बाद हरेक फीचर में बदलाव देखने को मिला है सिवाए टेक्सट के। अब कंपनी फिर से अपडेट देने वाली है जिसमें टेक्सट में बदलाव देखने के मिलेगा।


पिछले एक साल में आप देखेंगे तो व्हाट्सएप ने एक के बाद एक कई अपडेट दिए हैं। इतना अपडेट पहले कभी देखने को नहीं मिला। परंतु एक बात कही जा सकती है इस एक साल में व्हाट्सएप पूरी तरह से बदल गया। हरेक फीचर में बदलाव देखने को मिला है सिवाए टेक्सट के। अब कंपनी एक बार फिर से अपडेट देने वाली है। इस बार अपडेट में आपको टेक्सट में बदलाव देखने के मिलेगा। अब कंपनी टैक्स के साथ बोल्ड इटैलिक जैसे फीचर को पेश करने वाली है।

अब जब आप कोई मैसेज लिख रहे होंगे तो उसमें किसी खास टेक्सट को हाईलाइट कर सकेंगे। इससे आपकी चैटिंग और भी बेहतर हो जाएगी। इस बदलाव के साथ ही कंपनी एक और फीचर जोड़ने वाली है जो फाइल ट्रांस्फर में देखने को मिलेगा। नए अपडेट के बाद आप व्हाट्सएप में किसी डॉक्यूमेंट को गूगल ड्राइव के माध्यम से शेयर कर सकेंगे।

हैक न्यूज प्वाइंट के माध्यम से दी गई खबर के अनुसार व्हाट्सएप उपभोक्ता पीडीएफ, वर्ड फाइल और पावर प्वाइंट जैसे फाइलों को आप सीधा गूगल ड्राइव से शेयर कर सकते हैं। वहीं खास बात यह कही जा सकती है कि जब इन फाइलों को आप दूसरे व्हाट्सएप उपभोक्ता को शेयर करेंगे तो वह खुद ही पीडीएफ में बदल जाएगा। अर्थात दूसरे को पीडीएफ फाइल ही प्राप्त होगी।

सास बहु सीरीयल देखना चाहते हैं मोबाइल पर लाइव तो डाउनलोड करें ये 5 एप्लिकेशन

इन फीचर्स के अलावा भी व्हाट्सएप द्वारा कुछ नए फीचर्स जोड़े गए हैं। नए अपडेट में बैकअप पर भी आप नजर रख सकेंगे। व्हाट्सएप में दिखाएगा कि आॅटोमैटिक लोकल बैकअप के दौरान आप देख सकेंगे कि कितना प्रतिशत बैकअप लिया जा चुका है। वहीं इस बार कंपनी सेटिंग स्क्रीन में भी बदलाव करने की योजना बना रही है। प्रोफाइल सेक्शन में सिर्फ फोटो, नाम और स्टेटस दिखाएगा फोन नंबर की जानकारी नहीं देगा।

5 एप्लिकेशन जिनसे पा सकते हैं मोबाइल नोटिफिकेशन डेस्कटॉप पर

व्हाट्सएप का यह अपडेट 2.12.535 संस्करण के तहत उपलब्ध होगा। अभी यह बीटा संस्करण में लेकिन आप यहां क्लिक कर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles