
यू यूफोरिया फोन आज ओपेन सेल के लिए अमेजन डाॅट इन पर उपलब्ध है। कंपनी ने घोषणा की है 21, 22 और 23 जुलाई को यह फोन ओपेन सेल के लिए उपलब्ध होगा। इन तीन दिनों के लिए कंपनी ने इस बार यूफोरिया के 1,00,000 यूनिट विक्रय के लिए उपलब्ध कराया है।
यू यूफोरिया की खरीदारी के लिए इस बार आपको रजिस्ट्रेशन की भी आवश्यकता नहीं है। वहीं कंपनी का कहना है इस बार विक्रय के लिए पहली बार इतने बड़े तौर पर मेड इन इंडिया प्रोडक्ट को पेश किया गया है।
कंपनी ने यू यूफोरिया माॅडल को इस साल मई में लाॅन्च किया था। बेहरत स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की वजह से यह फोन बेहद ही लोकप्रिय हुआ है। 6,999 रुपए में इसे बेहद ही खास कहा जा सकता है।
यूफोरिया को 5-इंच की स्कीन के साथ पेश किया गया है जो गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन हाई डेफिनेशन है। क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 410 चिपसेट आधारित इस डिवाइस में 1.2गीगाहट्र्ज का कोर्टेक्स ए53 क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन की इंटरनल मैमोरी 16जीबी है और इसमें 2जीबी की रैम मैमोरी उपलब्ध है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है। फोन में फोटोग्राफी के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जबकि सेकेंडरी कैमरा 5-मेगापिक्सल का है।