
शाओमी ने घोषणा की है कि वह 22 जुलाई को भारत में अपनी पहली वर्षगांठ मनाएगा। कंपनी ने इस मौके पर भारतीय उपभोक्तओं के लिए ढेर सारे आॅफर्स और नए फोन लाॅन्च करने की घोषणा भी की है। इसके लिए कंपनी ने हाल में एक वीडियो भी शेयर किया है।
वहीं नए फोन के लाॅन्च को लेकर कंपनी ने थोड़ी जानकारी भी दी है। कंपनी ने अपने वेबसाइट पर एक विज्ञापन लगाया है जिसमें ‘मूव 4 टू डबल’ लिखा है। ऐसे में आशा है कंपनी शाओमी मी4आई माॅडल का दूसरा संस्करण पेश कर सकती है जिसमें 32जीबी इंटरनल मैमोरी होने की संभावना है।
अप्रैल में शाओमी मी4आई 16जीबी के लाॅन्च के दौरान कंपनी के वाॅयस प्रेसिडेंट, हुगो बारा ने बीजीआर इंडिया से एक साक्षात्कार के दौरान इस बात की थोड़ी जानकारी भी दी थी। उनसे जब यह सवाल किया गया कि हर किसी को शिकायत है कि शाओमी मी4आई में सिर्फ 16जीबी मैमोरी है और मैमोरी कार्ड सपोर्ट भी नहीं है, तो इस बात का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि “आगे शाओमी मी4आई का उच्च संस्करण भी लाॅन्च किया जा सकता है लेकिन फिलहाल मैं टाइमलाइन की जानकारी नहीं दे सकता।”
जहां तक शाओमी मी4आई 32जीबी संस्करण के स्पेसिफिकेशन की बात है तो यह मी4आई के 16जीबी संस्करण से बहुत अलग नहीं होगा। सिर्फ मैमोरी में ही अंतर देखा जा सकता है। फोन में 5-इंच की फुल एचडी स्क्रीन देखने को मिल सकती है। यह फोन भी क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 615 चिपसेट पर उपलब्ध होगा जिसमें 64बिट्स का आॅक्टाकोर प्रोसेसर होने की संभावना है। इसके साथ ही 2जीबी रैम मैमोरी आपको देखने को मिलगी।
फोन में 13-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा हो सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें भी वाईफाई और ब्लूटूथ के साथ 3जी व 4जी एलटीई सपोर्ट भी मिलेगा। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम आधारित इस फोन में मीयूआई6 देखने को मिल सकता है।