
सैमसंग ने पिछले महीने दो स्मार्टफोन गैलेक्सी एस7 और गैलेक्सी एस7 ऐज को प्रदर्शित किया था। इसी के साथ कंपनी ने जानकारी दी थी कि अगले माह से यह फोन विश्व के कई देशों में सेल के लिए उपलब्ध होगा। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार यह फोन भारत में अगले सप्ताह ही दस्तक दे सकता है।
सैमसंग ने पिछले महीने बार्सिलोना में हुए मोबाइल वर्ल्ड काॅन्ग्रेस 2016 इवेंट के दौरान दो स्मार्टफोन गैलेक्सी एस7 और गैलेक्सी एस7 ऐज को प्रदर्शित किया था। इसी के साथ कंपनी ने जानकारी दी थी कि अगले माह से यह फोन विश्व के कई देशों में सेल के लिए उपलब्ध होगा। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार यह फोन भारत में अगले सप्ताह ही दस्तक दे सकता है।
बीजीआर इंडिया को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह लगभग तय है कि सैमसंग गैलेक्सी एस7 को अगले सप्ताह भारत में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि तिथि को लेकर थोड़ी असमंजस है लेकिन प्राप्त सूचना के अनुसार सप्ताह के शुरुआत में ही यह दस्तक दे सकता है। हालांकि फिलहाल कंपनी ने अब तक कोई प्रेस इनवाइट नहीं भेजा है ऐसे में तिथि बदले जाने की संभावना है लेकिन अब तक जो जानकारी आई है उसके अनुसार गैलेक्सी एस7 अलगे सप्ताह ही दस्तक देगा।
जहां तक सैमसंग गैलेक्सी एस7 के स्पेसिफिकेशन की बात है तो 5.1-इंच का क्वाडएचडी सुपर एमोलेड डिसप्ले दिया गया है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 2560×1440 पिक्सल है और यह गोरिल्ला ग्लास 5 कोटेड है। फोन में 4जीबी रैम मैमोरी दी गई है। यह फोन 32जीबी और 64जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ उपलब्ध है। हालांकि इसमें से कौन सा संस्करण भारत में दस्तक देगा इस बारे में कहना थोड़ा मुश्किल है। फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट है और आप 2टीबी तक इसे एक्सपेंड कर सकते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी एस7 और गैलेक्सी एस7 ऐज में क्विक चार्ज 3.0 की सुविधा नदारद
एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर आधारित इस फोन में फोटोग्राफी के लिए 12-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 5-मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा उपलब्ध है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल पिक्सल तकनीक का उपयोग किया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में एनएफसी, ब्लूटूथ, वाईफाई और 4जी एलटीई के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर उपलब्ध हैं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन आईपी68 सर्टिफाइड है जो कि इसे पानी व धूल-मिट्टी अवरोधक बनाता है। यह 1.5 मीटर पानी में 30 मिनट से ज्यादा देर तक सुरक्षित रह सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी एस7 ऐज के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें 5.5-इंच की क्यूएचडी स्क्रीन दी गई है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 2,560×1,440 पिक्सल है। फोन में सुपर एमोलेड स्क्रीन का उपयोग किया गया है। इसके साथ ही यह गोरिल्ला ग्लास 5 कोटेड है। फोन में 4जीबी रैम मैमोरी दी गई है। यह 32जीबी और 64जीबी की इंटरनल मैमोरी के साथ उपलब्ध है। वहीं फोन में एक्सपेंडेबल मैमोरी सपोर्ट भी है।
फोटोग्राफी लिए 12-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया हैै और फ्रंट कैमरा 5-मेगापिक्सल का है। एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर आधारित इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए एनएफसी, ब्लूटूथ, वाईफाई और 4जी एलटीई के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर उपलब्ध हैं लेकिन यूएसबी टाइप-सी नहीं है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3,600 एमएएच की बैटरी दी गई है।