
इस साल गूगल दो नेक्सस स्मार्टफोन लाॅन्च कर सकता है। दोनों ही स्मार्टफोन एचटीसी द्वारा निर्मित होंगे। एक रिपोर्ट के अनुसार इन दोनों स्मार्टफोन में एप्पल के 3डी टच डिसप्ले के समान प्रेशर सेंसिटिव डिसप्ले उपलब्ध होगा
गूगल ने पिछले साल दो नेक्सस स्मार्टफोन एलजी नेक्सस 5एक्स और हुआवई नेक्सस 6पी को लाॅन्च किया था। वहीं उम्मीद है कि इस साल भी गूगल दो नेक्सस स्मार्टफोन लाॅन्च कर सकता है। दोनों ही स्मार्टफोन एचटीसी द्वारा निर्मित होंगे। एक रिपोर्ट के अनुसार इन दोनों स्मार्टफोन में एप्पल के 3डी टच डिसप्ले के समान प्रेशर सेंसिटिव डिसप्ले उपलब्ध होगा जिसका उपयोग एप्पल द्वारा आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस में हुआ था।
सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार गूगल का अगल एंडराॅयड वर्जन एंडराॅयड होगा जो कि प्रेशर सेंसिटिव आधारित एप्स को सपोर्ट करने में सक्षम होगा। उम्मीद है कि गूगल के इस नए फीचर की जानकारी इस साल 18 मई को आयोजित होने वाले गूगल आई/ओ काॅन्फ्रेंस के दौरान दे। साथ ही इस इवेंट में गूगल एंडराॅयड के नए वर्जन एंडराॅयड 7.0 एन को प्रदर्शित करने के अलावा उसका डेवलपर प्रीव्यू भी प्रदर्शित कर सकती है।
प्रेशर सेंसिटिव डिसप्ले का उपयोग आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस में किया गया है। यह डिसप्ले आपको बिल्कुल नए तरीके से स्मार्टफोन से इंटरेक्ट कराता है। इसमें प्रेशर के अलावा क्विक एक्सेस भी उपलब्ध है। साथ ही पीप और पाॅप नाम से जेस्चर फीचर्स भी उपलब्ध होंगे।
जानें कैसे करें शाओमी के मी मूवर एप से डाटा ट्रांसफर
अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक केवल गूगल और एचटीसी ही प्रेशर सेंसिटिव तकनीक पर काम नहीं कर रहे। बल्कि हाल ही में लाॅन्च हुए जियोनी एस8, हुआवई मेट एस और जेटीई एक्सोन मिनी में पहले ही प्रेशर सेंसिटिव डिसप्ले का उपयोग किया जा चुका है।