
कुछ दिन पहले ही यू ने वीडियो शेयर किया था जिसमें यह जानकारी दी गई थी कि कंपनी 20 जुलाई को कोई फोन लाॅन्च कर सकती है और आज यू ने उस माॅडल का प्रदर्शन कर दिया। माइक्रोमैक्स ब्रांड यू ने यूरेका प्लस हैंडसेट को भारतीय बाजार में लाॅन्च किया है। यह फोन यू ब्रांड के ही पुराने माॅडल यूरेका का अपग्रेड संस्करण है। भरतीय बाजार में इस फोन की कीमत 9,999 रुपए है।
यू यूरेका प्लस में 5.5-इंच की फुल एचडी डिसप्ले है। जबकि पुराने माॅडल में एचडी डिसप्ले दिया गया था। अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह लगभग अपने पुराने संस्करण के समान ही है। क्वालकाॅम स्नपैड्रैगन 615 चिपसेट पर उपलब्ध इस फोन में 64बिट्स का आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। इसके साथ ही एड्रीनो 405जीबीयू दिया गया है जो बेहतर ग्राफिक्स का अहसास कराएगा।
फोन को सायनोजन आॅपरेटिंग सिस्टम 12 पर पेश किया गया है जो एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम लाॅलीपाॅप पर आधारित है। यू यूरेका प्लस की इंटरनल मैमोरी 16जीबी है और 2जीबी की रैम मैमोरी दी गई है। इसके साथ ही पावर बैकअप के लिए 2,500 एमएएच की बैटरी उपलब्ध है।
फोटोग्राफी के लिए यूरेका प्लस में 13-मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है जबकि सेकेंडरी कैमरा 5-मेगापिक्सल का है। दोहरा सिम आधारित इस फोन में 3जी के अलावा 4जी सपोर्ट भी है। फोन में ब्लूटूथ और वाईफाई भी मिलेगा।
यू यूरेका प्लस के लिए आज से अमेजन डाॅट इन पर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है और 24 जुलाई को 12 बजे से यह फ्लैश सेल के लिए उपलब्ध होगा।