Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

12-मेगापिक्सल कैमरे के साथ मार्च में लाॅन्च होगा एप्पल का 4-इंच वाला आईफोन एसई

$
0
0
iphone-se-front-panel-leak

अब तक खबर थी कि एप्पल के 4—इंच डिवाइस का नाम आईफोन 6सी, आईफोन 7सी या आईफोन 5एसई हो सकता है। किंतु नई जानकारी के अनुसार इस फोन का नाम आईफोन एसई होगा।


काफी समय से चर्चा है कि एप्पल 4-इंच डिसप्ले वाले स्मार्टफोन पर कार्य कर रहा है और उम्मीद है कि कंपनी इस फोन को जल्द ही लाॅन्च कर सकती है। अब तक सामने आई खबरों के मुताबिक एप्पल के 4-इंच वाले आईफोन को कई नाम दिए गए जिनमें आईफोन 6सी, आईफोन 7सी और आईफोन 5एसई शामिल थे। वहीं अब फोन के नाम से जुड़ा नया खुलासा सामने आया है। जिसके अनुसार नए आईफोन का नाम आईफोन एसई हो सकता है।

9टू5 मैक पर मार्क गुर्मान की रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल के आने वाले नए आईफोन का नाम आईफोन एसई होगा। उपभोक्ता इस असमंजस में थे कि नया फोन आईफोन 6 और आईफोन 5 में से किसी एक सीरीज का हो सकता है। किंतु इस रिपोर्ट के अनुसार आईफोन एसई कंपनी के पिछले फोन आईफोन 5एस की जगह बाजार में उपलब्ध होगा।

कुछ दिनों पहले फ्रेंच वेबसाइट एनडब्ल्यूई पर फोन के फ्रंट पैनल की इमेज लीक हुई थी। लीक हुई इमेज के अनुसार आईफोन एसई का फ्रंट पैनल आईफोन 6एस के समान है वहीं उम्मीद है कि फोन में आईफोन 6एस के समान ही पावरफुल फीचर्स का उपयोग होगा।

यूनियन बजट 2016: प्रमाण पत्रों को किया जाएगा डिजिटल डिपाॅजिट और सत्यापन

अब तक सामने आई जानकारियों के अनुसार आईफोन एसई का डिजाइन आईफोन 5एस और आईफोन 6एस से मिलता-जुलता हो सकता है। फोन में एप्पल के ए9 प्रोसेसर के साथ एम9 मोशन को-प्रोसेसर का उपयोग हो सकता है।

इसके अलावा केजीआई सिक्योरिटीस एनालिस्ट की रिपोर्ट के अनुसार नए आईफोन में 12-मेगापिक्सल रीयर कैमरा हो सकता है। जिसमें लाइव फोटो सेंसर भी उपलब्ध हो सकता है। अन्य लीक खबरों के अनुसार आईफोन एसई में 1,642एमएएच की बैटरी होगी। यह फोन 16जीबी और 64जीबी स्टोरेज वैरियंट में उपलब्ध होगा।

उम्मीद है कि एप्पल इस फोन को 15 मार्च को एक इवेंट के दौरान आयोजित कर सकती है। किंतु हाल ही में खबर आई के अनुसार यह इवेंट अब 15 मार्च की बजाय अब 22 मार्च को आयोजित हो सकता है। फिलहाल कंपनी द्वारा इस बारे में कोई आॅफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles