Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

251 नहीं 291 रुपए चुकाने होंगे फ्रीडम 251 के लिए

$
0
0
The smartphone has a plastic body with rounded edges and corners. It is quite small at a 4-inch 480x800 pixels Mobile WVGA resolution.

दुनिया के सबसे सस्ते 3जी स्मार्टफोन फ्रीडम 251 को खरीदने के लिए उपभोक्ताओं को 251 नहीं बलिक 291 रुपए करने होंगे खर्च।


दुनिया के सबसे सस्ते 3जी स्मार्टफोन फ्रीडम 251 को कल भारत में लॉन्च कर दिया गया। 251 रुपए का स्मार्टफोन यह भारत सहित विश्व भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। परंतु उपभोक्ताओं को शायद मालूम नहीं कि इस फोन की खरीदारी के लिए अपको 291 रुपए चुकाने होंगे।

फ्रीडम 251 की बुकिंग आज सुबह छह बजे से http://freedom251.com पर शुरू हो गई है और इसे 21 फरवरी 2016 रात 8 बजे तक बुक किया जा सकता है। हालांकि आज बुकिंग शुरू होते ही यह बेवसाइट क्रैश हो गई और ढेर सारे ग्राहकों को निराश होना पड़ा।

वहीं आपको यह भी जानकारी होनी चाहिए कि यह आपको इस फोन के लिए 251 रुपए के साथ 40 रुपए शिपिंग चार्ज चुकाना होगा। अर्थात 251 रुपए में फोन को ​बुक किया जा सकता है जबकि बुकिंग के दौरान ही 40 रुपए का डिलिवरी चार्ज भी अदा करना है अन्यथा फोन की बुकिंग नहीं होगी।

फ्रीडम 251 स्मार्टफोन की बुकिंग शुरू होते ही क्रेश हुई वेबसाइट

वहीं फोन के बारे में आपको यह भी जनाना होगा कि बुकिंग भले ही आज से शुरू हो गई है लेकिन कंपनी ने 30 जून तक सभी फोन की डिलिवरी करेगी। लॉन्च के दौरान ही कंपनी ने यह जानकारी दी है कि अगले चार महीनों में सभी बुकिंग क्लियर करेगी।

रिंगिंग बेल द्वारा लॉन्च किए गए फ्रीडम 251 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इमसें 4-इंच की डब्ल्यूवीजी (800×480 पिक्सल) आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। इसके साथ ही 1.3गीगाहट्र्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर व 1जीबी रैम मैमोरी उपलब्ध है। फोन की इंटरनल मैमोरी 8जीबी है और इसमें कार्ड सपोर्ट भी दिया गया है। आप 32जीबी तक के माइक्रोमएसडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। फोटोगाफी के लिए फ्रीडम 251 में 3.2-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और सेल्फी व वीडियो चैट के लिए वीजीए रेजल्यूशन का सेकेंडरी कैमरा उपलब्ध है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई और ब्लूटूथ के अलावा 3जी सपोर्ट है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles