
भारतीय बाजार में दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन 251 आज से बुकिंग के लिए उपलब्ध चुका है किंतु बुकिंग शुरू होते ही वेबसाइट क्रेश होने के कारण बुकिंग में काफी समस्या हो रही है।
कल भारतीय बाजार में दुनिया का सबसे सस्ता 3जी स्मार्टफोन फ्रीडम 251 लाॅन्च किया गया। फ्रीडम 251 की कीमत मात्र 251 रुपए है। यह फोन आज से बुकिंग के लिए उपलब्ध हो चुका है। फ्रीडम 251 डाॅट काॅम पर जाकर उपभोक्ता इस फोन की बुकिंग कर सकते हैं। बुकिंग के लिए कंपनी की वेबसाइट बाय नाउ का आॅप्शन दिया गया है। किंतु वेबसाइट क्रेश होने से कई उपभोक्ता बुकिंग नहीं कर पा रहे।
फ्रीडम 251 की बुकिंग के लिए वेबसाइट पर बाय नाउ पर क्लिक करने के बाद अतिरिक्त चार्ज मिलाकर फोन की कीमत 291 रुपए हो जाएगी। किंतु बुकिंग के लिए उपलब्ध होते ही वेबसाइट क्रेश होने की समस्या सामने आई है। पेमेंट के विकल्प पर जाते ही वेबसाइट क्रैश हो जा रहा है।
रिंगिंग बेल द्वारा पेश किए गए फ्रीडम 251 की बुकिंग के बाद कंपनी का दावा है कि फोन की डिलीवरी 30 जून तक पूरी कर दी जाएगी। यानि आज बुकिंग करने के बाद उपभोक्ताओं को फ्रीडम 251 के लिए जून 2016 तक का इंतजार करना होगा। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार फोन की बुकिंग केवल 21 फरवरी रात 8 बजे तक ही उपलब्ध होगी।
जानें फ्रीडम 251 के 5 शानदार फीचर्स
फ्रीडम 251 की कीमत 251 रुपए है और इस कीमत में भी आपको क्वाडकोर प्रोसेसर देखने को मिलेगा। फोन में 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी है। कम कीमत का होने के बावजूद फोन में कई खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन का उपयोग किया गया है जो कि फिलहाल लगभग 5,000 रुपए तक फोन में ही उपलब्ध है।