
फेसबुक मैसेंजर अपने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए जल्द ही कुछ नए फीचर अपडेट करने वाली है। इसके माध्यम से उपभोक्ता एक ही मोबाइल डिवाइस से कई फेसबुक मैसेंजर अकाउंट में लाॅगइन कर सकते हैं।
लोकप्रिय मैसेजिंग एप्लिकेशन फेसबुक मैसेंजर अपने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए जल्द ही कुछ नए फीचर अपडेट करने वाली है। इसके माध्यम से उपभोक्ता एक ही मोबाइल डिवाइस से कई फेसबुक मैसेंजर अकाउंट में लाॅगइन कर सकते हैं। अब तक एक एप में सिर्फ एक ही अकाउंट लाॅगइन की सुविधा उपलब्ध है। वहीं कंपनी अब फेसबुम मैसेंजर से एसएमएस सेवा भी उपलब्ध कराएगी।
एंडराॅयड पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार फेसबुक ने आॅफिशियल तौर पर यह स्पष्ट किया है कि वह मैसेंजर के लिए एसएमएस सपोर्ट और मल्टीपल अकाउंट सपोर्ट पर कार्य कर रहा है। हालांकि खास बात यह कही जा सकती है कि दोनों ही फीचर्स केवल एंडराॅयड फोन उपभोक्ताओं के लिए ही उपलब्ध होंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों ही फीचर्स का फिलहाल टेस्ट किया जा रहा है उम्मीद है कि जल्द ही फेसबुक मैसेंजर में अपडेट के माध्यम से यह दोनों फीचर्स उपलब्ध होंगे। एंडराॅयड पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक मैसेंजर में पहले भी एसएमएस इंटीग्रेशन उपयोग किया गया था जिसे नवंबर 2013 में बंद कर दिया गया।
फिलहाल इन नए फीचर्स का टेस्ट यूएस में कुछ एंडराॅयड उपभोक्ताओं उपभोक्ताओं द्वारा किया जा रहा है। मल्टीपल फेसबुक अकाउंट का एक ही फोन में उपयोग बेहद ही खास फीचर है।
इस तरह प्लान करें अपना खूबसूरत वैलेंटाइंस डे
अक्सर हम अपना फोन अपने परिवार में या किसी दोस्त को उपयोग के लिए देते हैं। ऐसे में उन्हें अपना मैसेंजर लाॅगइन करने के लिए पहले से इंटीग्रेटेड मैसेंजर अकाउंट डिलीट करना होता है। किंतु इस नए फीचर के आने के बाद एक ही फोन में कई कई मैसेंजर अकाउंट को एक साथ लाॅगइन कर सकते हैं।
यह फीचर ऐसे लोगों के लिए अधिक उपयोगी होगा जो कि अपने बिजनेस और पर्सनल सोशल अकाउंट अलग रखते हैं। इस फीचर के माध्यम से वह एक साथ कई पेज ओपेन कर सकते हैं। वहीं फेसबुक मैसेंजर में लॉगिन के दौरान अब आपको एसएमएस भजने के लिए अलग से एमएस को ओपेन नहीं करना होगा। बल्कि मैसेंजर से ही अप एसएमएस भेज सकते हैं।
हाल इंस्टाग्राम पर भी कंपनी ने मल्टीपल अकाउंट की सेवा पेश की है। अब इसे फेसबुक पर लाने की कोशिश की जा रही है। गौरतलब है कि फेसबुक मैसेंजर सेवा का उपयोग विश्व भर में 100 करोड़ से ज्यादा उपभोक्ता कर रहे हैं।