Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

शिक्षा क्षेत्र के लिए एडूको ईआरपी सॉफ्टवेयर लॉन्च

$
0
0
meducation

यह नवीनतम क्लाउड कम्प्यूटिंग तकनीक पर आधारित है जो इनपुट से लेकर आउटपुट तक की सभी इमेजिंग जरूरतों को पूरा करता है।


दुनिया की प्रमुख तकनीकी कंपनी कोनिका मिनोल्टा ने बुधवार को शैक्षणिक क्षेत्र के लिए क्लाउड आधारित सॉफ्टवेयर लांच किया। यह नवीनतम क्लाउड कम्प्यूटिंग तकनीक पर आधारित है जो इनपुट से लेकर आउटपुट तक की सभी इमेजिंग जरूरतों को पूरा करता है। एडूको ईआरपी एक यूजर फ्रेंडली ईआरपी समाधान है जो स्कूल, कॉलेज, संस्थान, विश्वविद्यालय और प्रशिक्षण केंद्रों को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है। यह प्रबंधकों, शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों को कहीं भी और कभी भी सूचना तक पहुंच उपलब्ध कराता है। इसके अलावा यह कई भाषाओं को सपोर्ट करता है तथा इसका इंटरफेस काफी यूजर फ्रेंडली है। इसलिए कोई भी इसका इस्तेमाल बड़ी आसानी से कर सकता है।

कोनिका मिनोल्टा के एमडी यूजी नकाता ने कहा, “कोनिका मिनोल्टा अपने आप को एक निर्माण कम्पनी से उपभोक्ता प्रसंस्करण उन्मुख कम्पनी के रूप में बदलने की प्रक्रिया में है। इस साल को हम ‘द ईयर ऑफ सिनर्जी’ के रूप में मना रहे हैं जहां हम यथासम्भव हमारी सभी क्षमताओं का इस्तेमाल करते हुए उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने हेतु तत्पर हैं। एड्यूको ईआरपी इसी तरह के नए मानदण्ड स्थापित करने की दिशा में हमारा आदर्श प्रयास है।”

उन्होंने कहा कि इस सॉफ्टवेयर को चलाने की लागत काफी कम है। खासतौर से छोटे शहरों में इस सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल के लिए केवल एक वेब ब्राउजर और इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होगी। यह सॉफ्टवेयर भारत के सभी एजुकेशन बोर्डो को ध्यान में रखकर पूरी तरह से भारत में ही विकसित किया गया है। साथ ही यह सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों की जरूरत को पूरा करेगा।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles