
पिछले साल लेनोवो पी1 प्रो के बारे में कई खबरें आईं थी उस फोन के बारे में आज कंपनी ने जानकारी मुहैया करा दी है। लेनोवो ने अपने इंडोनेशिया के साइट पर इसे लिस्ट किया है। हालांकि यहा इसका नाम अलग है। कंपनी ने इसे लेनोवो पी1 टर्बो का नाम दिया है।
लेनोवो वाइब पी1 टर्बो में 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह 45 घंटे का टाॅकटाइम और 30 दिन का स्टैंडबाय देने में सक्षम है। वाइब पी1 टर्बो में क्विक चार्जिंग सपोर्ट उपलब्ध है। वहीं इसे यूएसबी ओटीजी के माध्यम से पावर बैंक के रूप में भी उपयोग किया जा सकता है जहां आप इससे अन्य डिवाइस को चार्ज कर कर सकते हैं।
लेनोवो वाइब पी1 टर्बो में 5.5-इंच का फुल एचडी आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1080पिक्सल है। फोन की स्क्रीन काॅर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है। फोन को क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 615 चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें 64बिट्स का आॅक्टाकोर प्रोसेसर है।
एलजी जी5 के लॉन्च से पहले कंपनी दिखाया इसका क्विक कवर केस
फोन में 2जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 128जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए लेनोवो वाइब पी1 टर्बो में 16-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया हैं। फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर उपलब्ध है।
फेसबुक के बोर्ड मेंबर के बयान को मार्क जुकरबर्ग ने दुखद बताया और मांगी माफी
एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लाॅलीपाॅप पर आधारित इस डिवाइस में कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर डुअल सिम स्लाॅट के अलावा, 4जी एलटीई, वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस दिए गए हैं। फिलहाल कंपनी द्वारा लेनोवो वाइब पी1 टर्बो के भारत सहित अन्य देशों में लाॅन्च से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई है।