
एलजी इस बात की पुष्टि पहले ही कर चुकी है कि इस साल बार्सिलोना में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड काॅन्ग्रेस 2016 में अपने नए फ्लैगशिप फोन एलजी जी5 का प्रदर्शन करेगी। अब तक फोन के बारे में कई जानकरियां सामने आ चुकी हैं जिनमें से खास है कि इस फोन में आॅल्वेज आॅन डिसप्ले मोड उपलब्ध होगा। वहीं कंपनी ने फोन के प्रदर्शन से पहले ही इसके लिए क्विक कवर केस पेश कर दिया है।
एलजी द्वारा लाॅन्च किए गए एलजी जी5 के क्विक कवर केस की खासियत है कि फोन उपयोग के दौरान बिना कवर को खोले काॅल रिसीव कर सकते हैं। इसके अलावा कवर पर काॅल, मैसेज और ईमेल आदि का नोटिफिकेशन भी आसानी से देख सकते हैं। सिल्वर रंग में पेश किया गया यह क्विक कवर दिखने में काफी आकर्षक है। यह कवर ग्लोसी मैटेलिक फिनिश से बना है।
कंपनी इस क्विक कवर केस को 22 से 25 फरवरी तक चलने वाले मोबाइल वर्ल्ड काॅन्ग्रेस 2016 के दौरान डिसप्ले करेगी। इसी दौरान एलजी जी5 का प्रदर्शन भी किया जाएगा।
अभी हाल ही में कंपनी द्वारा फेसबुक पोस्ट के माध्यम से एलजी जी5 में उपयोग होने वाले खास फीचर आॅल्वेज आॅन डिसप्ले के बारे में जानकारी दी गई थी। आॅल्वेज आॅन डिसप्ले मोड के माध्यम से उपभोक्ता फोन की स्क्रीन को ओपेन किए बिना ही काॅल, मैसेज, अलार्म और ईमेल आदि के नोटिफिकेशन देख सकते हैं।