
सैमसंग ने आज भारतीय बाजार में गैलेक्सी जे7 और गैलेक्सी जे5 हैंडसेट माॅडल को पेश किया है। दोनों फोन मध्य रेंज में लाॅन्च किए गए हैं और ये फ्लिपकार्ट के साथ एक्सक्लूसिव उपलब्ध हैं। हालांकि इनका पूर्ण परिक्षण हम बाद में पेश करेंगे लेकिन फिलहाल शुरुआती अनुभव बांट सकते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी जे7
सैमसं गैलेक्सी जे7 की कीमत 14,999 रुपए है। इस बजट में इसे अच्छा फोन कहा जा सकता है। फोन में 5.5-इंच की एचडी डिसप्ले है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1280×720 पिक्सल है। इस रेंज में कुछ फुल एचडी स्क्रीन के फोन उपलब्ध हैं लेकिन इसका भी डिसप्ले कम नहीं आंका जा सकता। फोन का डिसप्ले स्पष्ट है और टच अनुभव भी बहुत शानदार है।
बड़ी स्क्रीन के बावजूद भी यह आसानी से हथेली में आ जाता है। परिक्षण के दौरान हमनें एक हाथ से इसका उपयोग किया और हमें कोई परेशानी नहीं हुई। फोन की बाॅडी मैटल और पाॅलीकार्बोनेट प्लास्टिक की बनी है।
साइड पैनल मैटल के हैं जबकि पिछला भाग पाॅलीकार्बोनेट का दिया गया है। उपयोग के बाद कहा जा सकता है कि फोन की बिल्ट क्वालिटी काफी अच्छी है। बैक कवर मैटेलिक रंग में है और थोड़ा मैट फिनिश भी इससे हथेली से छूटने का खतरा कम होता है।
मैटल के पैनल पर ही एक ओर वाॅल्यूम राॅकर है जबकि दूसरी तरफ पावर बटन दिया गया है। निचले पैनल में 3.5 एमएम आॅडियो जैक और यूएसबी स्लाॅट है। आजकल जहां ऊपरी पैनल में आॅडियो जैक देखा जाता है वहीं इस फोन में ऊपर का पैनल खाली है।
दोहरा सिम आधारित इस फोन में सिम स्लाॅट बैक कवर के नीचे हैं और दोनों स्लाॅट में माइक्रोसिम का प्रयोग होता है। कुल मिलाकर डिजाइन अच्छा कहा जा सकता है।
कैमरे की बात करें तो इसमें 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा है और 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। फोन से हम कमरे से बाहर फोटोग्राफी नहीं कर सके लेकिन कमरे के अंदर भी यह अच्छी तस्वीर लेने में सक्षम था। सैमसंग गैलेक्सी जे7 साथ फ्रंट फ्लैश भी दिया गया है। हालांकि फ्रंट फ्लैश उतना तेज नहीं है जितना कि आम तौर पर एलईडी फ्लैश होते हैं। इससे नजदीक से जब आप सेल्फी लेंगे तो चेहरे पर फ्लैश की चमक नहीं आएगी। साॅफ्ट फ्लैश बेहतर सेल्फी लेने में मददगार साबित होगा।
क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 615 चिपसेट पर उपलब्ध गैलेक्सी जे7 में 64बिट्स का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 पर रन करता है। इसमें डुअल सिम सपोर्ट है और 3जी के अलावा 4जी एलटीई सपोर्ट भी है। फोन में 1.5जीबी रैम मैमोरी है और 16जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। पावर बैकअप के लिए फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी है। हालांकि परफाॅर्मेंस के बारे में फिलहाल कुछ कहना गलत होगा लेकिन उपयोग के दौरान अच्छा था।
सैमसंग गैलेक्सी जे5
सैमसंग गैलेक्सी जे5 को भी कम नहीं आंका जा सकता। इस फोन को भी फ्लिपकार्ट के साथ एक्सक्लूसिव लाॅन्च किया गया है। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 11,999 रुपए है। इस फोन में 5-इंच की स्क्रीन दी गई है और इसका भी स्क्रीन रेजल्यूशन एचडी (1280×720 पिक्सल) है। फोन का डिसप्ले अच्छा है।
सैमसंग गैलेक्सी जे5 के डिजाइन की बात करें तो यह देखने में गैलेक्सी जे7 के समान ही है। हालांकि छोटी स्क्रीन की वजह से यह फोन छोटा दिखाई देता है और आसानी से आपकी हथेली और पाॅकेट में आने समाने में सक्षम है।
इसकी भी बाॅडी पाॅलीकार्बोनेट की बनी है। परंतु जितनी अच्छी क्वलिटी हमें गैलेक्सी जे7 की लगी उस तरह का अहसास गैलेक्सी जे 5 नहीं करा रहा था। भारतीय बाजार में यह फोन तीन आकर्षक रंगों में उपलब्ध है लेकिन हमें काले रंग के बजाए सफेद और गोल्डेन रंग का फोन ज्यादा अच्छा लगा। इस फोन में भी साइड पैनल मैटल के बनें हैं। दोहरा सिम आधारित इस फोन में दोनों स्लाॅट में माइक्रो सिम का ही प्रयोग किया जा सकता है।
फोटोग्राफी की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी जे5 में 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। इस फोन से भी हमने इंडोर में ही फोटोग्राफी की और पिक्चर क्वालिटी अच्छी कही जा सकती है लेकिन गैलेक्सी जे7 थोड़ा ज्यादा बेहतर लगा। इसमें भी सेल्फी कैमरे के साथ फ्लैश उपलब्ध है।
सैमसंग गैलेक्सी जे5 को स्नैपड्रैगन 410 चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें 1.2गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर है। पावर बैकअप के लिए फोन में 2,600 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन की इंटरनल मैमोरी 16जीबी है और 1.5जीबी की रैम मैमोरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, 3जी और 4जी एलटीई सपोर्ट है। फिलहाल फोन के परफाॅर्मेंस का हम आंकलन नहीं कर सकते लेकिन शुरुआती अनुभव बेहतर रहा।