
विश्व की प्रमुख मोबाइल फोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने एंडराॅयड स्मार्टफोन सीरीज में गैलेक्सी जे7 और गैलेक्सी जे5 माॅडल को पेश किया है। भारतीय बाजार में सैमसंग गैलेक्सी जे7 की कीमत 14,999 रुपए है जबकि गैलेक्सी जे5 को 11,999 रुपए में लाॅन्च किया गया है। दोनों फोन में फ्रंट फेसिंग कैमरे का उपयोग किया गया है। दोनों फोन एक्सक्लूसिव फ्लिपकार्ट के साथ उपलब्ध हैं।
सैमसंग गैलेक्सी जे7 और गैलेक्सी जे5 के साथ पहली बार कंपनी ने सेल्फी कैमरे के साथ फ्रंट फेसिंग फ्लैश का उपयोग किया है। सैमसंग गैलेक्स जे7 बड़ी स्क्रीन के साथ उपलब्ध है जबकि गैलेक्सी जे5 की स्क्रीन थोड़ी छोटी है। दोनों फोन सफेद, काला और सुनहरे तीन रंगों में उपलब्ध हैं।
सैमसंग गैलेक्सी जे7 में 5.5—इंच की एचडी स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1280×720 पिक्सल है। क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 615 चिपसेट पर उलब्लध गैलेक्सी जे7 में 64बिट्स का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 5—मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही, रीयर कैमरा 13—मेगापिक्सल का है। दोनों कैमरे के साथ फ्लैश मिलेंगे। सैमसंग गैलेक्सी जे7 एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 पर रन करता है। इसमें डुअल सिम सपोर्ट है और 3जी के अलावा 4जी एलटीई भी मिलेगा है। फोन में 1.5जीबी रैम मैमोरी है और 16जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। पावर बैकअप के लिए इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी है।
सम्बंधित खबर: फ्रंट फ्लैश के साथ 5 शानदार सेल्फी स्मार्टफोन
सैमसंग गैलेक्सी जे5 की बात करें तो इसमें 5—इंच की एचडी (1280×720 पिक्सल) डिसप्ले है। इस फोन में भी फोटोग्राफी के लिए 5—मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 13—मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है। गैलेक्सी जे7 की तरह इसमें भी आपको दोनों कैमरे के साथ फ्लैश मिलेगा। गैलेक्सी जे5 को स्नैपड्रैगन 410 चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें 1.2गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर है। पावर बैकअप के लिए फोन में 2,600 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन की इंटरनल मैमोरी 16जीबी है और 1.5जीबी की रैम मैमोरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, 3जी और 4जी एलटीई सपोर्ट है।