Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

भेदभावपूर्ण शुल्क पर माकपा ने ट्राई की सराहना की

$
0
0
trai

मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने मंगलवार को विषय सामग्री से तटस्थ डाटा शुल्क व्यवस्था का फैसला करने के लिए भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) की सराहना की। माकपा ने कहा कि उसकी हमेशा से यह राय रही है कि इंटरनेट तटस्थता इंटरनेट का आधार स्तंभ है।

पार्टी ने अपने बयान में कहा, “परामर्श प्रक्रिया के दौरान फेसबुक और कुछ अन्य कंपनियों ने जनमत अपने पक्ष में लाने के लिए जबरदस्त प्रचार अभियान चला रखे थे।”

इस मामले में ट्राई का फैसला और उसके द्वारा परामर्श लेने का काम सराहनीय है।

माकपा ने अपने बयान में कहा, “इस अवसर पर माकपा सरकार से यह कहना चाहती है कि समाज के सभी तबकों तक इंटरनेट की पहुंच बनाई जाए, ताकि वे इस माध्यम की बेशुमार संभावना का लाभ उठा सकें।”


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles