
जैसे-जैसे भारत में 4जी नेटवर्क का विस्तार हो रहा है वैसे-वैसे 4जी फोन की भी संख्या बढ़ती जा रही है। पहले 4जी फोन सिर्फ महंगे बजट में होते थे लेकिन आज ये कम बजट में भी उपलब्ध हैं। यहां तक कि 5,000 रुपए के बजट में भी आज अच्छा 4जी फोन लिया जा सकता है। आगे हमने ऐसे 5 4जी फोन की जानकारी दी है जो 5,000 रुपए से कम के बजट में उपलब्ध हैं।
1. जेडटीई ब्लेड क्यूलक्स
पिछले साल जेडटीई ने कम बजट का 4जी फोन लॉन्च किया था। फिलहाल यह सबसे कम कीमत के 4जी फोन में से एक है। फ्लिपकार्ट पर जेडटीई ब्लेड क्यूलक्स 3,924 रुपए में उपलब्ध है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.0 लाॅलीपाॅप आधारित इस फोन में 4.5-इंच की स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 854×400 पिक्सल है। इसके साथ ही 8-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है और 5-मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। इसमें 1.3गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर और 1जीबी रैम मैमोरी है। फोन की इंटरनल मैमोरी 8जीबी है और इसमें कार्ड सपोर्ट भी है।
इस वैलेेंटाइंस डे करना है फोन उपहार तो देखें ये 10 शानदार स्मार्टफोन
2. लेनोवो ए2010
लेनोवो ने भी कम रेंज का एक 4जी फोन पेश किया है। लेनोवो ए2010 नाम से उपलब्ध इस फोन को भी फ्लिपकार्ट से लिया जा सकता है जहां इसकी कीमत 4,990 रुपए है। मीडियाटेक एमटी6735एम चिपसेट आधारित इस फोन में 64बिट्स वाला 1 गीगाहट्र्ज क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है। ए2010 में 4.5-इंच का डिसप्ले है और यह एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लाॅलीपाॅप पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 5-मेगापिक्सल रीयर और 2-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। 4जी एलटीई तकनीक से लैस लेनोवो ए2010 स्मार्टफोन में अन्य कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ और वाईफाई दिए गए हैं।
3. फीकॉम एनर्जी 653 4जी
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी फीकॉम ने एनर्जी 653 4जी मॉडल को पेश किया था। कम रेंज का यह फोन बेहद ही ताकतवर फीचर्स से लैस है। इसमें 5-इंच की आईपीएस स्क्रीन दी है और यह एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप पर रन करता है। फोन को 1जीबी रैम की ताकत प्रदान की गई है और 8जीबी की इंटरनल मैमोरी है। इसमें 64जीबी तक के मैमोरी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। क्वालकॉम चिपसेट आधारित इस फोन में क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। वहीं फोटोग्राफी के लिए 8-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है।
कम कीमत के 10 फोन जिनमें है अडवांस कॉलिंग फीचर वोएलटीई
4. इंटेक्स क्लाउड 4जी स्मार्ट
भारतीय मोबाइल फोन निर्माता कंपनी इंटेक्स ने बजट श्रेणी में 4जी तकनीक से लैस स्मार्टफोन क्लाउड 4जी को पेश किया है। इंटेक्स क्लाउड 4जी स्मार्ट की कीमत 4,999 रुपए है। फोन में 5-इंच का टीएफटी डिसप्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 854×480पिक्सल है। इसे 1.5गीगाहट्र्ज क्वाडकोर प्रोसेसर की ताकत प्रदान की गई है साथ में 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी है। फोटोग्राफी के लिए इंटेक्स क्लाउड 4जी स्मार्ट में 5-मेगापिक्सल रीयर और 2-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
7 एंडरॉयड स्मार्टफोन जो इस सप्ताह हुए लॉन्च
5. इंटेक्स एक्वा विंग
इंटेक्स हाल ही में सबसे कम कीमत का 4जी फोन पेश किया है जिसका नाम एक्वा विंग है। फोन की कीमत 4,599 रुपए है। इंटेक्स एक्वा विंग में 4-इंच का डिसप्ले दिया गया है। वहीं फोटोग्राफी के लिए 5-मेगापिक्सल रीयर कैमरा और वीजीए रेजल्यूशन का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है।इसमें 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी है।